अल्मोड़ा: एक साल से ढूंढ रही थी पुलिस, अब हत्थे चढ़ा इनामी तस्कर
✍️ सुराग लगाकर मोहाली पंजाब से पकड़ लाई टीम
✍️ डेढ़ लाख से अधिक की चरस के साथ आरोपी धरा
सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा: एक साल पहले फरार हुआ इनामी नशा तस्कर आखिर पुलिस के हत्थे चढ़ ही गया। पुलिस इसे मोहाली पंजाब से गिरफ्तार कर ले आई। पुलिस को इस नशा तस्कर को एक साल से ढूंढ रही थी, मगर पुलिस से बचने के लिए वह अपना स्थान व पहचान बदल रहा था। उधर पुलिस ने डेढ़ लाख से अधिक कीमत की चरस के साथ एक व्यक्ति को दबोचा है।
मामला 17 जनवरी 2024 का है, जब जिले के भतरोंतखान थाना क्षेत्रांतर्गत मोहान चेक पोस्ट पर ओमनी वैन संख्या सीएच 01 बीआर 5152 को पुलिस टीम ने रोका, तो चालक इस वैन को छोड़कर भाग गया था। इस वाहन से 50 किलोग्राम अवैध गांजा पकड़ा गया था। मामले पर थाना भतरोंजखान में एनडीपीएस एक्ट के तहत अभियोग पंजीकृत हुआ था, लेकिन तब आरोपी फरार ही चल रहा था, जिसकी पुलिस को तलाश थी। एक साल से फरार आरोपी वीरू निवासी रूधोली, सल्ट, अल्मोड़ा पर पांच हजार रुपये का इनाम भी घोषित था।
इधर भतरोंजखान थाने की पुलिस टीम लगातार छानबीन की और आखिर उसका ठिकाना पता लगा लिया। पूरी जानकारी के साथ पुलिस टीम फरार नशा तस्कर वीरू को मोहाली पंजाब से गिरफ्तार कर लाई है। पूछताछ में उसने यह बात स्वीकारी कि वह अपनी पहचान व स्थान पुलिस से बचने के लिए बदल रहा था। इसका भाई भी तीन साल पूर्व नशा तस्करी में जेल भेजा जा चुका है। पुलिस टीम में भिकियासैंण चौकी प्रभारी संजय जोशी, एसआई भुवन जोशी, हेड कांस्टेबल महेन्द्र सिंह व प्रकाश कुमार शामिल रहे।
चरस के साथ पकड़ा एक व्यक्ति
अल्मोड़ा: जिले के भतरोंजखान थानांतर्गत पुलिस व एसओजी की संयुक्त टीम ने चेकिंग के दौरान एक व्यक्ति को 0.840 किलोग्राम चरस के साथ दबोचा। बरामद चरस की कीमत 1.68 लाख रुपये (एक लाख अड़सठ हजार रुपये) बताई गई है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ भतरोंजखान थाने में धारा 8/21 एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा कायम किया है। मामले के मुताबिक थानाध्यक्ष भतरोंजखान सुशील कुमार एवं एसओजी प्रभारी भुवन जोशी के नेतृत्व में संयुक्त टीम ने चौड़ी घट्टी तिराहे पर देवेंद्र सिंह निवासी तोल्यो भौनखाल, थाना भतरोंजखान, अल्मोड़ा की तलाशी ली। तलाशी में उसके कब्जे से 0.840 किलोग्राम चरस बरामद हुई।