For the best experience, open
https://m.creativenewsexpress.com
on your mobile browser.

बागेश्वर: जिला निर्वाचन अधिकारी की शुभकामनाएं लेकर बूथों को चली पोलिंग पार्टियां

04:25 PM Apr 18, 2024 IST | CNE DESK
बागेश्वर  जिला निर्वाचन अधिकारी की शुभकामनाएं लेकर बूथों को चली पोलिंग पार्टियां
Advertisement

✍🏻 जिले में 381 मतदान पार्टियों की सामग्री के साथ रवानगी

Advertisement

सीएनई रिपोर्टर, बागेश्वर: लोकसभा चुनाव को स्वतंत्र, निष्पक्ष, सुरक्षित और पारदर्शिता से सम्पन्न कराने के लिए जिले में कुल 381 मतदान पार्टियां गुरुवार को बीडी पांडेय डिग्री कालेज से रवानगी हुई। जिनमें विधानसभा कपकोट की 189 और बागेश्वर की 192 पोलिंग पार्टियां शामिल हैं। जिला निर्वाचन अधिकारी अनुराधा पाल ने हरी झंडी दिखाकर और शुभकामनाएं देकर मतदान कार्मिकों को रवाना किया।

Advertisement

राजनैतिक दलों की मौजूदगी में एआरओ/एसडीएम कपकोट अनुराग आर्य, एआरओ/एसडीएम बागेश्वर मोनिका द्वारा स्ट्रांग रूम का द्वीताला खोला गया। सबसे पहले सुदूरवर्ती पोलिंग पार्टियों को रवाना किया गया। इससे पूर्व उन्हें पूरी चुनाव संबंधी सामग्री प्रदान की गई। जिला निर्वाचन अधिकारी अनुराधा पाल ने मतदान पार्टियों के वाहन को हरी झंडी दिखाकर रवाना कर लोक सभा चुनाव को कुशलतापूर्वक सम्पादन के लिए सभी मतदान पार्टियों के कार्मिकों को शुभकामनाएं दी।

Advertisement

Advertisement