बागेश्वर: निर्वाणी गिरी महाराज की संदिग्ध मौत के बाद आज पोस्टमार्टम
✍️ राजस्व पुलिस ने तेज की जांच, रेगुलर पुलिस कर रही मदद
✍️ पहाड़ी पर पड़ा मिला था शव, कल दी जाएगी समाधि
सीएनई रिपोर्टर, बागेश्वर: जिले की गरुड़ तहसील अंतर्गत गोमती घाटी के दूरस्थ जंगल में स्थित अंग्यारी महादेव मंदिर के पुजारी निर्वाणी गिरी महाराज की संदिग्ध मौत के बाद आज शव का पोस्टमार्टम हुआ। उन्हें समाधि कल गुरुवार को दी जाएगी। इस मामले की जांच तेज हो गई है। राजस्व पुलिस को जांच में रेगुलर पुलिस की मदद करेगी।
उल्लेखनीय है कि राजस्व पुलिस क्षेत्र पिंगलों अंतर्गत मजकोट गांव की ऊपरी पहाड़ी में घने जंगल के बीच अंग्यारी महादेव मंदिर स्थित है, जहां निर्वाणी गिरी महाराज बतौर रहते थे। मंगलवार को कुछ ग्रामीणों ने उनका शव मंदिर से कुछ दूर जंगल की एक पहाड़ी पर देखा और इसकी सूचना राजस्व पुलिस को दी। सूचना मिलते ही नायब तहसीलदार प्राची बहुगुणा, राजस्व उप निरीक्षक रघुवीर सिंह, युवराज गोस्वामी दलबल के साथ मौके पर पहुंचे और उन्होंने शव बरामद किया। आज बुधवार को बाबा का जिला मुख्यालय में पोस्टमार्टम किया गया है। गुरुवार को बाबा को समाधि दिलाई जाएगी। एसडीएम जितेंद्र वर्मा ने बताया कि मामले की जांच चल रही है। अभी मामले में किसी प्रकार का मुकदमा दर्ज नहीं हुआ है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत का असली कारण पता चल पाएगा। इधर एसपी चंद्रशेखर घोडके ने बताया कि राजस्व पुलिस मामले की जांच कर रही है। रेग्युलर पुलिस मामले में मदद कर रही है।