Bageshwar News: जांच में असहयोग पर पोस्टमास्टर को हटाया
—पोस्ट आफिस गैराड़ में गड़बड़ी जांच जारी
सीएनई रिपोर्टर, बागेश्वर
जनपद के पोस्ट ऑफिस शाखा गैराड़ में कथित गबन मामले में जांच जारी है। जांच अधिकारी पोस्ट ऑफिस में डेरा डाले हुए हैं। प्रारंभिक चरण में गड़बड़ी सामने आने से विभाग और गंभीरता से जांच कर रहा है। पोस्टमाटर के जांच में सहयोग नहीं करने के कारण उन्हें फिलहाल हटा दिया है, हालांकि खाताधारक अपने भुगतान के लिए रोजाना आ रहे हैं, लेकिन जांच के चलते फिलहाल भुगतान नहीं हो रहा है।
मालूम हो कि पिछले शुक्रवार को गैराड़ पोस्टऑफिस में कथित गबन का मामला भी प्रकाश में आया। जिस पर बागेश्वर के इंसपेक्टर देवराज पांगती द्वारा जांच की गई। पांगती ने बताया कि जांच जारी है। पोस्ट ऑफिस के अभिलेखों तथा पोस्टऑफिस से जारी पासबुकों की जांच की जा रही है। खाताधारकों की शिकायत है कि उन्होंने जितनी राशि खातों में डाली है, उतनी पासबुक में दर्शाई नहीं गई है। एक-एक पासबुकों की जांच चल रही है। जांच के बाद ही स्पष्ट होगा कि कितनी गड़बड़ी पोस्ट ऑफिस में हुई है। इसके साथ ही खाताधारक पोस्ट ऑफिस में अलग-अलग समय पर पहुंच रहे हैं। जांच के कारण अभी कोई भुगतान भी नहीं हो रहा है। कुछ लोग पोस्टमास्टर के संपर्क में भी हैं। पोस्ट मास्टर उन्हें जल्द राशि खाते में आने की बात भी कर रहा है। पूरे मामले का जल्द ही पटाक्षेप होने की उम्मीद है।
जांच के बाद कार्रवाई—भंडारी
प्रधान डाकघर अल्मोड़ा के डाक अधीक्षक बीएस भंडारी का कहना है कि गैराड़ पोस्ट ऑफिस में गड़बड़ी की जांच चल रही है। गबन हुआ है या नहीं, यह कहना अभी जल्दबाजी होगी। बागेश्वर के डाक निरीक्षक जांच कर रहे हैं। जांच के बाद ही स्थिति स्पष्ट होगी। जांच में जो भी तथ्य सामने आएंगे, उसी आधार पर आगे की कार्रवाई होगी।