बागेश्वर: कपकोट की प्रेमा भारतीय सीनियर टी—20 महिला क्रिकेट टीम में शामिल
✍️ राष्ट्रीय टीम में चयन से जिले व राज्य का नाम किया रोशन, खुशी की लहर
सीएनई रिपोर्टर, बागेश्वर: बागेश्वर जिले के खिलाड़ी हर जगह खेलों में उम्दा प्रदर्शन कर राष्ट्रीय व अंर्तराष्ट्रीय फलक पर अपनी पहचान बना रहे हैं। साथ ही जिले को खेल के क्षेत्र में आगे बढ़ाने का काम कर रहे हैं। इसी क्रम में जिले के कपकोट तहसील में जन्मी उत्तराखंड की प्रेमा रावत का सीनियर टी—20 महिला क्रिकेट टीम में चयन हुआ। प्रेमा के भारतीय सीनियर टी 20 टीम में चयन होने पर जिले और राज्य के खेल प्रेमियों ने खुशी का इजहार किया है।
प्रेमा कपकोट तहसील के दूरस्थ गाव सुमटी की रहने वाली है। प्रेमा का चयन ऑलराउंडर के रूप में हुआ है। वह बेहतरीन बेटिंग के साथ फिरकी गेंदबाजी करती है। चयन ट्रायल में बेहतरीन प्रदर्शन के कारण प्रेमा का टीम में चयन हुआ है। प्रेमा के चयन पर गांव में खुशी का माहौल है। प्रेमा ने प्राथमिक शिक्षा गांव के स्कूल से प्राप्त की है। प्राइमरी के बाद प्रेमा अपने पिता के साथ बरेली ही रहती है, जहां से उन्होंने क्रिकेट के गुर सीख अपना चयन भारतीय सीनियर टी 20 महिला क्रिकेट में होने तक बहुत मेहनत की है। इससे पहले प्रेमा का भारतीय सीनियर क्रिकेट टीम में हो चुका है जहां उन्होंने शानदार प्रदर्शन कर खेल प्रेमियों का दिल जीत लिया था। प्रेमा के पिता केदार सिंह रावत वायु सेना बरेली में तैनात हैं जबकि प्रेमा की मां बसंती देवी गृहणी हैं। प्रेमा के पिता बताते हैं कि प्रेमा को बचपन से ही क्रिकेट का शौक रहा है गांव के छोटे बच्चों के साथ वह बल्ला लेकर पहुच जाया करती थी। गांव से बरेली आने के बाद भी क्रिकेट का शौक कम नही हुआ और धीरे धीरे प्रेमा ने इसे अपना रुटीन बना लिया। स्कूल के बाद प्रेमा लगातार क्रिकेट खेलती रही है। वह 17 नवम्बर से 27 नवम्बर तक रांची में होने वाली प्रतियोगिता में प्रतिभाग करेंगी। प्रेमा के चयन होने पर उसके घर सहित बागेश्वर में खुशी है। बागेश्वर क्रिकेट एसोसिएशन के सचिव रमेश दानू सुरेश सोनियाल, कमलेश तिवारी, नीरज पांडेय, अनिल कार्की, दलीप मेहरा,सहित क्रिकेट प्रेमियों ने प्रेमा की उपलब्धि पर खुशी जताई है।