EducationHealthCovid-19Job Alert
Uttarakhand | Tehri GarhwalRudraprayagPithoragarhPauri GarhwalHaridwarChampawatChamoliUdham Singh NagarUttarkashi
AccidentCrimeUttar PradeshHome

अल्मोड़ा: विश्वविद्यालय के सत्र 2024—25 की खेल प्रतियोगिताओं की तैयारी

09:37 PM Jul 30, 2024 IST | CNE DESK
Advertisement

✍️ क्रीड़ा समिति की बैठक में प्रतियोगिताओं के लिए स्थान तय
✍️ राष्ट्रीय स्तर पर पदक विजेता खिलाड़ियों को किया सम्मानित

सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा: सोबन सिंह जीना विश्वविद्यालय अल्मोड़ा की क्रीड़ा समिति की बैठक में सत्र 2024—25 में होने वाली क्रीड़ा प्रतियोगिताओं की तैयारी को लेकर चर्चा हुई। जिसमें प्रतियोगिताओं के स्थान तय किए गए। इस मौके पर राष्ट्रीय स्तर पर पदक विजेता खिलाड़ियों को सम्मानित किया गया।

Advertisement

एसएसजे परिसर के इतिहास विभाग के सभागार में कुलपति प्रो. सतपाल सिंह बिष्ट की अध्यक्षता में हुई। जिसकी कार्यवाही कुलसचिव डॉ. डीएस बिष्ट ने शुरू की। बैठक में सत्र 2024-25 में होने वाली अंतर महाविद्यालयी क्रीड़ा प्रतियोगिताओं के लिए स्थान तय किए गए। साथ ही नार्थ जोन, नार्थ ईस्ट जोन व अखिल भारतीय अंतर महाविद्यालयी प्रतियोगिता में विश्वविद्यालय की टीम चयन, प्रशिक्षण शिविर व व्यवस्थाओं पर चर्चा हुई। इसके अलावा विभिन्न प्रतियोगिताओं में अव्वल रहे खिलाड़ियों व कोचों के लिए खेल सम्मान राशि, यात्रा भत्ता, दैनिक भत्ता व रिफ्रेशमेंट भत्ता आदि पर विमर्श हुआ। वहीं राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता एवं अंतर महाविद्यालयी क्रीड़ा प्रतियोगिता के निर्णायक चयनकर्ताओं की नियुक्ति पर निर्णय लिया गया।

बैठक में कुलपति प्रो. सतपाल सिंह बिष्ट ने विश्वविद्यालय द्वारा सत्र 2024-25 में एथेलेटिक्स, बैडमिंटन, क्रिकेट, बॉक्सिंग, क्रॉस कन्ट्री, फुटबॉल, हॉकी, कबड्डी, खोखो, टेबल टेनिस, तवाईक्वांडो, योग, वेट लिफ्टिंग आदि प्रतियोगिताओं के आयोजन के लिए महाविद्यालय व परिसरों का आवंटन किया। बैठक का संचालन क्रीड़ा प्रभारी लियाकत अली ने किया। बैठक में क्रीड़ा समिति के सदस्य रूप में वित्त अधिकारी अमित कुमार त्रिपाठी, परिसर निदेशक प्रो. प्रवीण सिंह बिष्ट, पिथौरागढ़ परिसर निदेशक डॉ. हेम चन्द्र पांडे, प्राचार्य डॉ. संगीता गुप्ता, प्रो. पुष्पेश पांडे, डॉ. नरेंद्र धारियाल, डॉ. जगदीश बिष्ट, डॉ. प्रताप सिंह बिष्ट आदि शामिल रहे।
पदक विजेता खिलाड़ी सम्मानित

Advertisement

इस मौके पर राष्ट्रीय स्तर पर विभिन्न खेलों पदक विजेता खिलाड़ियों को सम्मानित किया गया। जिसमें कांस्य पदक विजेता आरती धारियाल (बॉक्सिंग), कांस्य पदक विजेता कनिष्का भंडारी (टाईक्वांडो), दीपांशु कुमार (एथेलेटिक्स), विनोद दानू को चेक एवं प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।

Advertisement

Related News