लोकतंत्र के महापर्व के लिए बागेश्वर जिले में तैयारी पूरी
✍🏻 05 जोन 69 सेक्टर बने, 191 मतदान केंद्रों पर होगी वेब कास्टिंग
सीएनई रिपोर्टर, बागेश्वर: लोकसभा सामान्य निर्वाचन को स्वतंत्र, निष्पक्ष व शांतिपूर्ण सम्पन्न कराने के लिए जिले में पूरी तैयारी हो चुकी है। जिला निर्वाचन अधिकारी अनुराधा पाल ने बुधवार को पोलिंग पार्टियों को सामग्री वितरण, पार्टियों के प्रस्थान व वापसी स्थल सहित अन्य व्यवस्थाओं का जायजा लेने अधिकारियों के साथ वीडी पांडे डिग्री कॉलेज पहुंची। व्यवस्थाओं को परखते हुए उन्होंने कहा कि प्रशासन निर्वाचन कराने के लिए पूर्ण रूप से तैयार है।
यहां बीडी पांडेय डिग्री कालेज से सभी मतदान पार्टियां कल रवाना होंगी। उन्होंने कहा कि जिले में कुल 381 मतदेय स्थल हैं। जिसमें बागेश्वर विधानसभा क्षेत्र में 192 व कपकोट विधानसभा क्षेत्र में 189 मतदेय स्थल बनाए गए है। दोनों विधानसभाओं में कुल 191 मतेदय स्थलों में वैबकास्टिंग करायी जा रही है। इसकी लाइव निगरानी जिला निर्वाचन इंट्रीग्रेटेड कंट्रोल रूम के साथ ही निर्वाचन आयोग भी करेगा। मतदान केंद्रों पर प्रकाश, विद्युत व्यवस्था, शौचालय, रैंप आदि की व्यवस्था चाकचौबंद की गई है। बुजुर्ग, दिव्यांग व गर्भवती महिला मतदाताओं के लिए बूथों पर विशेष व्यवस्था यथा शैल्टर, पेयजल, कुर्सी, व्हीलचेयर आदि की गई है तथा वे बिना लाइन में लगे अपने मत का प्रयोग कर सकेंगे। उन्होंने कहा कि जिले में कुल 218175 मतदाता है। मतदान प्रतिशत बढाने के लिए मतदाता जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे है। दोनों विधानसभाओं को पांच जोन व 69 सेक्टर में विभाजित किया गया है।
जिला निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि भारत निर्वाचन आयोग से प्राप्त मानक संचालन प्रक्रिया के अनुसार जनपद में असामाजिक और विघटनकारी तत्वों की घुसपैठ को रोकने हेतु जिले की अंर्तजनपदीय सीमाओं को 16 अप्रैल की शाम 5 बजे से 19 अप्रैल को मतदान प्रक्रिया समाप्त होने तक की अवधि के लिए बन्द किया गया है। वहीं चुनाव को शांतिपूर्ण संपन्न कराने के लिए 17 अप्रैल से मतदान दिवस 19 अप्रैल तक शराब की दुकानें पूर्णतया बंद रहेगी।
घर से निकलें, वोट डालें: अनुराधा
जिला निर्वाचन अधिकारी अनुराधा पाल ने अपने संदेश में जनपद के मतदाताओं से 19 अप्रैल 2024 को घरों से निकलकर बिना किसी प्रलोभन व लालच में आए मतदान करने की अपील की। उन्होंने कहा लोकतंत्र में एक-एक वोट का महत्व होता है। जितना अधिक वोट करेंगे, लोकतंत्र उतना ही मजबूत व सशक्त होगा।