For the best experience, open
https://m.creativenewsexpress.com
on your mobile browser.
Advertisement

अल्मोड़ा: मतगणना की तैयारी पूरी, प्रेक्षकों समेत डीएम व एसएसपी ने परखी व्यवस्थाएं

05:16 PM Jun 03, 2024 IST | CNE DESK
अल्मोड़ा  मतगणना की तैयारी पूरी  प्रेक्षकों समेत डीएम व एसएसपी ने परखी व्यवस्थाएं
Advertisement

✍️ 566 मतगणना कार्मिकों ने ली दूसरी तालीम, सुबह 8 बजे से शुरू होगी वोटों की​ गिनती

सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा: यहां प्रशासन ने मतगणना की पूरी तैयारी कर ली है। मतगणना संबंधी तैयारियों व व्यवस्थाओं का जायजा लेने आज जिला निर्वाचन अधिकारी, एसएसपी व मतगणना प्रेक्षक मतगणना केंद्र फलसीमा पहुंचे और मातहतों को जरुरी दिशा निर्देश दिए। उधर उदयशंकर नृत्य अकादमी में आज मतगणना कार्मिकों को ​दूसरी तालीम दी गई।

Advertisement
Advertisement

लोकसभा सामान्य चुनाव 2024 की मतगणना की तैयारियों का जायजा लेने आज जिलाधिकारी विनीत तोमर, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देवेंद्र पींचा एवं भारत निर्वाचन आयोग के मतगणना प्रेक्षक मतगणना केंद्र आईटीआई फलसीमा पहुंचे। उन्होंने मीडिया सेंटर, इंटरनेट कनेक्टिविटी, टेबल व्यवस्था, साफ सफाई के संबंध में संबंधित अधिकारियों को जरुरी दिशा निर्देश दिए।जिलाधिकारी ने बताया कि 4 जून यानी कल सुबह 8 बजे से मतगणना शुरू होगी। प्रत्येक विधानसभा के लिए 12-12 टेबलें लगाई गई हैं। पूरे लोकसभा क्षेत्र के पोस्टल बैलेट की गणना अल्मोड़ा मतगणना केंद्र में होगी। डीएम ने कहा कि बिना पास के कोई भी मतगणना परिसर में नहीं आने पाएगा और मोबाइल फोन ले जाने पर भी प्रतिबंध रहेगा। इस दौरान मतगणना प्रेक्षक तेजू सिंह पवार, सुधीर बारा, मुख्य विकास अधिकारी आकांक्षा कोंडे, डीआईओ एनआईसी संजीव सहारन समेत अन्य उपस्थित रहे।
मतगणना कार्मिकों ने ली तालीम

Advertisement

Advertisement

इधर, मतगणना के लिए नियुक्त कार्मिकों को आज मतगणना का द्वितीय प्रशिक्षण उदय शंकर नृत्य अकादमी में मतगणना प्रेक्षक तेजु सिंह पवार एवं सुधीर बारा की मौजूदगी में दिया गया। कार्मिकों को मतगणना में बरती जाने वाली सावधानियां एवं कार्यों के बारे में विस्तार से समझाया। प्रेक्षकों ने सभी कार्मिकों को संबोधित करते हुए कहा कि मतगणना चुनाव का अंतिम कार्य है, इसलिए इस कार्य को बहुत सावधानी एवं संवेदनशीलता से संपन्न करना है। आज 326 ईवीएम मतगणना कार्मिक एवं पोस्टल बैलेट गणना में नियुक्त 240 कार्मिकों को प्रशिक्षण दिया गया। साथ ही ईवीएम मतगणना कार्मिकों को व्यवहारिक प्रशिक्षण भी दिया गया। प्रशिक्षण मास्टर ट्रेनर अशोक कुमार, विनोद राठौर, कपिल नयाल आदि ने दिया। इस दौरान जिला विकास अधिकारी एसके पंत, मुख्य शिक्षा अधिकारी एडी बलोदी, नोडल अधिकारी पोस्टल बैलेट प्रशांत कुमार सहित अन्य उपस्थित रहे।

Advertisement
Advertisement

×
ताजा खबरों के लिए हमारे whatsapp Group से जुड़ें Click Now