जिले में खेल महाकुंभ 2023 की तैयारियां पूरी, 31 अक्टूबर से होगा आगाज
सीएनई रिपोर्टर, बागेश्वर। जिले में खेल महाकुंभ 2023 का आगाज 31 अक्टूबर से होगा। जिलाधिकारी ने खेल महाकुंभ आयोजन समिति की बैठक में व्यवस्थाओं के निर्देश दिए। उन्होंने न्याय पंचायत, ब्लाक व जिला स्तर आयोजन समितियों का गठन करते हुए दायित्व सौंपे।
शुक्रवार को कलक्ट्रेट सभागार पर आयोजित बैठक में जिलाधिकारी अनुराधा पाल ने कहा कि युवाओं का खेलों के प्रति आर्कषण पैदा करने, प्रतिभावान खिलाड़ियों को निखारने, चिह्नित करने के उद्देश्य से खेल महाकुंभ का आयोजन किया जा रहा है। अधिकाधिक खिलाडी खेल महाकुंभ में प्रतिभाग करें। यह सरकार का उद्देश्य है।
विजेताओं को किया जायेगा पुरस्कृत
उन्होंने स्कूल प्रार्थना सभाओं में पंजीकरण फार्म वितरित करने के निर्देश मुख्य शिक्षा अधिकारी व युवा कल्याण एवं प्रांतीय रक्षक दल अधिकारी को दिए। बताया कि खेल महाकुंभ में न्याय पंचायत स्तर पर प्रथम, द्वितीय व तृतीय को क्रमश: 300, 200 व 150 रुपये की नकद राशि, विजेता प्रमाण पत्र, मेडल दिए जाएंगे। ब्लाक स्तर पर प्रथम, द्वितीय व तृतीय को 500, 400 व 300, जिला स्तर पर क्रमश: 800, 600 व 400 की नकद पुरस्कार दिया जाएगा। बैठक में विभागीय अधिकारी उपस्थित थे।