EducationHealthCovid-19Job Alert
Uttarakhand | Tehri GarhwalRudraprayagPithoragarhPauri GarhwalHaridwarChampawatChamoliUdham Singh NagarUttarkashi
AccidentCrimeUttar PradeshHome

जिले में खेल महाकुंभ 2023 की तैयारियां पूरी, 31 अक्टूबर से होगा आगाज

07:42 PM Oct 27, 2023 IST | CNE DESK
Preparations for Khel Mahakumbh 2023 completed in Bageshwar district
Advertisement

सीएनई रिपोर्टर, बागेश्वर। जिले में खेल महाकुंभ 2023 का आगाज 31 अक्टूबर से होगा। जिलाधिकारी ने खेल महाकुंभ आयोजन समिति की बैठक में व्यवस्थाओं के निर्देश दिए। उन्होंने न्याय पंचायत, ब्लाक व जिला स्तर आयोजन समितियों का गठन करते हुए दायित्व सौंपे।

शुक्रवार को कलक्ट्रेट सभागार पर आयोजित बैठक में जिलाधिकारी अनुराधा पाल ने कहा कि युवाओं का खेलों के प्रति आर्कषण पैदा करने, प्रतिभावान खिलाड़ियों को निखारने, चिह्नित करने के उद्देश्य से खेल महाकुंभ का आयोजन किया जा रहा है। अधिकाधिक खिलाडी खेल महाकुंभ में प्रतिभाग करें। यह सरकार का उद्देश्य है।

Advertisement

विजेताओं को किया जायेगा पुरस्कृत

उन्होंने स्कूल प्रार्थना सभाओं में पंजीकरण फार्म वितरित करने के निर्देश मुख्य शिक्षा अधिकारी व युवा कल्याण एवं प्रांतीय रक्षक दल अधिकारी को दिए। बताया कि खेल महाकुंभ में न्याय पंचायत स्तर पर प्रथम, द्वितीय व तृतीय को क्रमश: 300, 200 व 150 रुपये की नकद राशि, विजेता प्रमाण पत्र, मेडल दिए जाएंगे। ब्लाक स्तर पर प्रथम, द्वितीय व तृतीय को 500, 400 व 300, जिला स्तर पर क्रमश: 800, 600 व 400 की नकद पुरस्कार दिया जाएगा। बैठक में विभागीय अधिकारी उपस्थित थे।

DM Anuradha Paul ने किया डामरीकरण का निरीक्षण, लिए सैंपल

Advertisement

Tags :
Bageshwar newsDistrict Magistrate Anuradha PalSports Mahakumbh 2023Youth Welfare and Provincial Guardखेल महाकुंभ 2023जिलाधिकारी अनुराधा पालबागेश्वर न्यूजयुवा कल्याण एवं प्रांतीय रक्षक दल

Related News