For the best experience, open
https://m.creativenewsexpress.com
on your mobile browser.

अल्मोड़ाः शारदा पब्लिक स्कूल में ’कुली बेगार नाटक’ की प्रस्तुति ने बटोरी तालियां

09:27 PM Jan 30, 2024 IST | CNE DESK
अल्मोड़ाः शारदा पब्लिक स्कूल में ’कुली बेगार नाटक’ की प्रस्तुति ने बटोरी तालियां
Advertisement

सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ाः शारदा पब्लिक स्कूल अल्मोड़ा में उत्तराखंड स्वतंत्रता संग्राम सेनानी उत्तराधिकारी संगठन अल्मोड़ा ने कुली बेगार नाटक की प्रस्तुति ‌दी। राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की पुण्यतिथि के उपलक्ष्य में यह प्रस्तुति दी। कार्यक्रम का शुभारंभ विद्यालय की प्रधानाचार्या विनीता शेखर लखचौरा, त्रिभुवन गिरी महाराज, वसुधा पंत, कर्नल रवि पाण्डे, डॉ, जेसी दुर्गापाल आदि अतिथियों ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया।

Advertisement

कार्यक्रम में शारदा पब्लिक स्कूल के बच्चों ने स्वागत गीत और लघु नाटिका प्रस्तुत की। कुली बेकार नाटक को सभी लोगों ने सराहा और कलाकारों ने दर्शकों की खूब तालियां बटोरी। नाटक मंचन में बंदी दत पांडे के पौत्र कर्नल रवि पांडे, कमलेश पांडे, शिवेन्द्र गोस्वामी, हिमांशु कांडपाल, संदीप सिंह नयाल, जगदीश तिवारी, सतीश कुमार साह, राहुल जोशी, गीता दुर्गपाल, दीपा बिष्ट, कमला कार्की, पुष्पा पांडे, राधा तिवारी, हेमा तिवारी, हितेश तिवारी ने अभिनय किया। नाटक कुली नाटक के लेखक त्रिभुवन गिरी हैं और नाटक का निर्देशन भास्करानंद तिवारी का है।

कार्यक्रम का संचालन उत्तराखण्ड स्वतंत्रता संग्राम सेनानी उत्तराधिकारी संगठन के अध्यक्ष कमलेश पांडे ने किया। कार्यक्रम में जिला बार एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष शेखर लखचौरा, रीता दुर्गापाल, पुष्पा सती, श्वेता उपाध्याय, कमल लखचौरा, दानिश आलम, कमल, जीवन, चंद्रकांत, दुर्गा बुढ़ाथोकी, रविंद्र गुरुरानी एवं स्कूल के ‌शिक्षक आदि लोग उपस्थित थे।

Advertisement

Advertisement