For the best experience, open
https://m.creativenewsexpress.com
on your mobile browser.
Advertisement

बागेश्वर: सिमगढ़ी उप डाकघर में प्रथम दृष्टया 32 लाख से अधिक के घौटाले की पुष्टि

08:01 PM Oct 26, 2024 IST | CNE DESK
बागेश्वर  सिमगढ़ी उप डाकघर में प्रथम दृष्टया 32 लाख से अधिक के घौटाले की पुष्टि
Advertisement

✍️ ग्रामीण डाक सेवक ने किया धोखा, गिरफ्तार कर जेल भेजा

Advertisement

सीएनई रिपोर्टर, बागेश्वर: कांडा थाना अंतर्गत सिमगढ़ी उप डाकघर में विभागीय जांच में प्रथम दृष्टया 32 लाख से अधिक के घोटाले की पुष्टि हो गई है। जिस पर बागेश्वर डाकघर निरीक्षक ने कांडा पुलिस में प्राथमिकी दर्ज कराई है। प्राथमिकी के आधार पर पुलिस ने ग्रामीण डाक सेवक सुरेंद्र सिंह पंचपाल को गिरफ्तार कर लिया है।

Advertisement

पुलिस अधीक्षक चंद्रशेखर घोडके ने अपने कार्यालय में पत्रकारों से वार्ता करते हुए बताया कि सिमगढ़ी कमेड़ीदेवी में ग्रामीण डाक सेवक पर घोटाले के आरोप के बाद विभागी यस्तर पर जांच की गई थी। शनिवार को बागेश्वर डाकघर के निरीक्षक राजस्थान निवासी अनिल कुमार व्यास ने कांडा पुलिस में प्राथमिकी दर्ज की तथा कहा कि कमेड़ीदेवी के शाखा डाकपाल सुरेंद्र सिंह पंचपाल पुत्र गोवर्धन पंचपाल ने अपनी नियुक्ति के बाद से ही खाताधारकों के साथ धोखा किया तथा अब तक 59 खाताधारकों की 25 लाख 66 हजार 9 सौ 50 रूपये गबन किए हैं साथ ही सिमगढ़ी डाकघर में रखी सात लाख एक हजार आठ सौ पचपन रूपये कम पाए गए हैं। कहा कि अब तक की जांच में कुल 32 लाख 68 हजार 805 रुपये का मामला सामने आया है। जिस पर कांडा पुलिस ने मामले की प्राथमिकी दर्ज करते हुए सुरेंद्र सिंह के खिलाफ धारा 409, 420, 467, 468 व 471 के तहत मामला दर्ज किया। साथ ही आरोपी को गिरफ्तार करके न्यायालय के आदेश पर जेल भेज दिया है। एसपी ने बताया कि मामले में पोस्टआफिस खुद वादी है जिससे जांच में आसानी होगी व जल्द से जल्द जांच पूरी करने का प्रयास किया जाएगा इसके लिए जांच टीम को हरसंभव सहायता प्रदान की जाएगी। बताया कि जांच कांडा के थानाध्यक्ष खुशवंत सिंह द्वारा की जा रही है तथा सीओ कपकोट जांच का निरंतर पर्यवेक्षण कर रहे हैं।
जरुरत पर एसआईटी जांच होगी

पुलिस अधीक्षक ने कहा कि प्राथमिकी के बाद पुलिस गहराई से जांच कर रही है। यदि आवश्यकता होगी तो मामले की एसआईटी जांच भी हो सकती है। कहा कि पुलिस आरोपी के पिछले रिकार्ड खंगालने के साथ ही यह भी जांच करेगी कि इसमे कोई अन्य तो शामिल नहीं है यदि अन्य शामिल पाए तो उनके खिलाफ भी कार्रवाई होगी।

Advertisement


Advertisement
×