Breaking News : रुद्रपुर पहुंचे प्रधानमंत्री मोदी, यहां देखें लाइव कार्यक्रम...
Udham Singh Nagar | PM नरेंद्र मोदी उत्तराखंड के रुद्रपुर पहुंचे हैं। यहां करीब एक घंटा चुनावी जनसभा को संबोधित करेंगे। 5 महीने में मोदी का यह तीसरा उत्तराखंड दौरा है। रुद्रपुर में PM की जनसभा में 50 हजार से ज्यादा की भीड़ है। रुद्रपुर से PM मोदी राजस्थान के लिए रवाना होंगे।
उत्तराखंड में 1 चरण में चुनाव होगा। नॉमिनेशन 20 से 27 मार्च तक हुआ। वोटिंग 19 अप्रैल को होगी। उत्तराखंड की पांचों सीट पर कुल 55 प्रत्याशी मैदान में हैं। नीचे देखें लाइव कार्यक्रम...
जन-जन का कल्याण ही भाजपा की प्राथमिकता है। पिछ्ले 10 साल के रिपोर्ट कार्ड को देखकर देवभूमि उत्तराखंड के मेरे परिवारजन तीसरी बार हमारी सरकार बनाने जा रहे हैं। रुद्रपुर में उमड़े जनसमूह का उत्साह अभिभूत करने वाला है। https://t.co/TCxXi97GYs
— Narendra Modi (@narendramodi) April 2, 2024
उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने रुद्रपुर में एक सार्वजनिक रैली को संबोधित करते हुए कहा, "रुद्रपुर आगमन पर मैं पीएम मोदी का स्वागत करता हूं। उन्होंने हमें इस चुनाव में 400 से अधिक सीटों का लक्ष्य दिया है। मुझे विश्वास है कि हम उत्तराखंड की सभी पांच सीटें जीतेंगे।" और देश में 400 से अधिक सीटें जीतने में योगदान दें। हम सभी ने देखा है कि पीएम के नेतृत्व में देश ने कैसे प्रगति और विकास किया है।'' खबर अपडेट जारी है...