38वें राष्ट्रीय खेलों का उद्घाटन करेंगे प्रधानमंत्री मोदी
देहरादून | मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी दो दिवसीय दिल्ली दौरे से वापस देहरादून लौट आए हैं। जिसके बाद सीएम धामी आज शासकीय कार्य करने के लिए सचिवालय पहुंचे। जहां उन्होंने पत्रकारों से बातचीत करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आभार व्यक्त किया है। सीएम ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी उत्तराखंड में होने वाले राष्ट्रीय खेलों का उद्घाटन करने आ रहे हैं।
सीएम धामी ने बताया कि पीएम ने इसके लिए अपनी सहमति दे दी है। उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय खेलों का भव्य दिव्य आयोजन किया जाएगा। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने बताया कि राज्य में सकुशल रूप से पहली बार आयोजित हो रही शीतकालीन यात्रा के बारे में भी प्रधानमंत्री को जानकारी देते हुए आमंत्रित भी किया है। जिसके लिए भी प्रधानमंत्री ने सहमति जताई है। सीएम ने कहा कि पीएम शीतकालीन यात्रा में प्रवास करेंगे तो देश-विदेश में एक बड़ा संदेश जाएगा।
केंद्र से राज्य को मिल रहा पूरा सहयोग
वहीं, सीएम ने बताया कि उत्तराखंड में संचालित होने वाले कई प्रोजेक्ट को लेकर भी पीएम से बातचीत हुई है। जिनके लिए केंद्र सरकार की ओर से लगातार हरी झंडी मिल रही है। केंद्र के इस सकारात्मक रवैए से मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी काफी संतुष्ट और उत्साहित नजर आ रहे हैं।
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का कहना है कि बड़ी संख्या में केंद्र से हमारे प्रोजेक्ट्स स्वीकृत हो रहे हैं। कुछ ऐसे प्रोजेक्ट जो न्यायालय में लंबित हैं या किसी और वजह से सहमति नहीं बन पा रही है। सीएम धामी ने कहा कि ऊर्जा के क्षेत्र में भी राज्य नंबर वन बनेगा और अपनी जरूरत के अनुपात में अधिक बिजली उत्पादन करेगा।