For the best experience, open
https://m.creativenewsexpress.com
on your mobile browser.

कांग्रेस के शहजादे ने किया है ऐलान, भाजपा को चुना तो आग लग जायेगी

01:46 PM Apr 02, 2024 IST | CNE DESK
कांग्रेस के शहजादे ने किया है ऐलान  भाजपा को चुना तो आग लग जायेगी
बोले मोदी, कांग्रेस के शहजादे ने किया है ऐलान भाजपा को चुना तो आग लग जायेगी
Advertisement

CNE DESK/प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज रुद्रपुर में विशाल जनसभा को संबोधित करते हुए कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने बिना राहुल गांधी का नाम लेते हुए हा कि,'कांग्रेस के शहजादे ने ऐलान किया है कि अगर तीसरी बार बीजेपी को चुना तो आग लग जाएगी।'

Advertisement

मोदी ने कहा कि कांग्रेस के शाही परिवार के शहजादे ने ऐलान किया है कि अगर देश ने तीसरी बार भाजपा को चुना तो आग लग जाएगी। उन्होंने कहा कि साठ साल तक देश पर राज करने वाले 10 साल सत्ता से बाहर क्या रह गए, अब देश में आग लगाने की बात कर रहे हैं।

Advertisement

उल्लेखनीय है कि लोकसभा चुनावों से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की रैली और जनसभाओं का दौर चल रहा है। आज मंगलवार को पीएम मोदी ने उत्तराखंड के रुद्रपुर में जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि उत्तराखंड विकास की तरफ लगातार अग्रसर है।

Advertisement

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि'बीते सालों में यहां पलायन रुका है। वो दिन दूर नहीं, जब रोजगार के लिए शहर गए साथी वापस लौटेंगे। मोदी के इन प्रयासों के बीच कांग्रेस और इंडिया गठबंधन ने अपने इरादे दिखा दिए हैं।

अर्थव्यवस्था पर बात करते हुए पीएम मोदी ने कहा,'क्या आप जानते हैं कि मोदी ने भारत को दुनिया की तीसरी बड़ी आर्थिक ताकत बनाने की गारंटी दी है। इसका मतलब है लोगों की कमाई बढ़ेगी। लोगों को नौकरी के अवसर बढ़ेंगे। गांव हो या शहर हो सभी जगह सुविधा बढ़ेगी। इसका बहुत बड़ा लाभ उत्तराखंड को भी होगा। मोदी की गारंटी यानी, गारंटी पूरी होने की गारंटी।'

Advertisement

बाबा केदार का मिला आशीर्वाद

पीएम मोदी ने आगे कहा,'याद कीजिए मैंने कहा था यहां एम्स का सैटेलाइट सेंटर बनेगा। मैंने यह गारंटी पूरी करके दिखाई। बाबा केदार के आशीर्वाद से मेरे मुंह से निकला था, यह दशक उत्तराखंड का दशक होना वाला है। कमल पर पड़ने वाला हर वोट इस संकल्प को और सशक्त करेगा। मोदी की गारंटी ने उत्तराखंड के हर घर में सुविधा पहुंचाई है। लोगों का स्वाभीमान बढ़ा है। अब तीसरे टर्म में आपका यह बेटा एक और बड़ा काम करने जा रहा है।'

ऐसे मिलेगी फ्री बिजली

प्रधानमंत्री ने कहा,'मेरा लक्ष्य है कि आपको 24 घंटे बिजली मिले. बिजली का बिल जीरो हो और बिजली से कमाई भी हो। इसके लिए पीएम सूर्यघर मुफ्त बिजली योजना शुरू की है। जिसके तहत छत पर सोलर पैनल लगाने के लिए सरकार मदद दे रही है। इससे जो मध्यमवर्गीय परिवार, जिसके घर में 3-4 पंखे और एक दो एसी हों, वॉशिंग मशीन हो, रेफ्रीजरेटर हो। एक छोटा इलेक्ट्रिक व्हीकल हो, उसे करीब 300 यूनिट बिजली लगती है। ये तो फ्री मिलेगी। इससे ज्यादा जो बिजली होगी, उसे सरकार खरीदेगी और उससे आपकी कमाई होगी।'

रुद्रपुर में जनसमूह का उत्साह अभिभूत करने वाला

पीएम मोदी ने कहा कि आज उत्तराखंड हर प्रकार की आधुनिक कनेक्टिविटी से जुड़ रहा है। भाजपा ने प्रदेश के गरीबों को 85000 घर बनाकर दिए हैं। 12 लाख घरों तक पानी का कनेक्शन पहुंचाया है। इसके अलावा भाजपा सरकार ने साढे पांच लाख से ज्यादा शौचालयों का निर्माण कराया है। इसके अलावा यहां की पांच लाख से ज्यादा महिलाओं को उज्जवला गैस मुक्त कनेक्शन दिया गया है। करीब 3 लाख लोगों को स्वामित्व योजना के तहत उनकी प्रॉपर्टी के कार्ड दिए गए हैं।  उत्तराखंड के 35 लाख लोगों के पास पहले बैंक में खाता तक नहीं थे। भाजपा सरकार ने 35 लाख लोगों के बैंक खाते खुलवाए और उन्हें बैंकों से जोड़ा। कहा कि इतने सारे काम तब होते हैं जब नीयत सही होती है। इसलिए मैं कहता हूं नियत सही तो नतीजे भी।

Advertisement