उत्तराखंड : पहाड़ की दो बेटियों का सेना में सब लेफ्टिनेंट पद पर चयन
Chamoli News | चमोली जिले में नंदानगर विकासखंड निवासी दो बेटियों का चयन भारतीय सेना के नर्सिंग कोर में सब लेफ्टिनेंट के पद पर हुआ हैं। दोनों के चयन होने पर नंदानगर क्षेत्र में खुशी की लहर हैं। दोनों के घरों पर लोग जाकर परिजनों को बधाई दें रहें हैं। चयन से पूर्व भी यह दोनों सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी CHO के पद पर तैनात थी।
बता दें कि, नंदानगर विकासखंड के कुमजुग गांव निवासी लखपत सिंह रावत की बेटी प्रियंका (प्रिया) और नंदानगर के ही खलतरा गांव के मंगल सिंह कंडारी की बेटी सोनम कंडारी का चयन भारतीय सेना के नर्सिंग कोर में सब लेफ्टिनेंट पद पर हुआ हैं। प्रियंका के पिता लखपत सिंह नंदानगर में ही ग्राम विकास अधिकारी के पद पर तैनात हैं और मां नीता देवी गृहणी हैं। वहीं सोनम के पिता मंगल सिंह कंडारी सरकारी स्कूल में अध्यापक हैं जबकि सोनम की मां विनीता देवी नंदानगर के ही मटई गांव की ग्राम प्रधान रह चुकी हैं।
नंदानगर के ही गुरुरामराय स्कूल के प्रारंभिक पढ़ाई करने के बाद कर्णप्रयाग और बालावाला से माध्यमिक के साथ ही राजकीय नर्सिंग कॉलेज टिहरी (सूरसिंहधार) से बीएससी नर्सिंग कर प्रियंका रावत नंदानगर में भेंटी गांव के स्वास्थ्य आरोग्य मंदिर केंद्र में सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी (CHO) के पद पर तैनात थी।
वहीं सोनम कंडारी भी अपने गांव के ही प्राथमिक विद्यालय से प्रारंभिक शिक्षा ग्रहण करने के बाद नवोदय विद्यालय और गुरुरामराय स्कूल गोपेश्वर से माध्यमिक के साथ ही गुरुरामराय देहरादून से ही बीएससी नर्सिंग करने के पश्चात सरकारी नौकरी CHO के पद पर डाकपत्थर (देहरादून) में तैनात थी। लेकिन अब दोनों सेना में ट्रेनिंग के पश्चात सब लेफ्टिनेंट बनकर चिकित्सा के क्षेत्र में देश की सेवा करेंगी। प्रियंका व सोनम की इस उपलब्धि पर सम्पूर्ण क्षेत्र में खुशी की लहर है व दोनों बेटियों को सभी ने बधाई व शुभकामनाएं प्रेषित की हैं।