प्रियंका वायनाड लोकसभा सीट से चार लाख से अधिक मतों से जीतीं
वायनाड (केरल) | कांग्रेस महासचिव एवं यूनाइटेड डेमोक्रेटिक फ्रंट (यूडीएफ) की उम्मीदवार प्रियंका गांधी वाड्रा ने शनिवार को केरल के वायनाड लोकसभा सीट के उपचुनाव में 410931 मतों के भारी अंतर से जीत हासिल की।
वाड्रा की पहली बार संसद में प्रवेश है और उन्होंने अपने भाई एवं लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी के रिकॉर्ड अंतर को भी तोड़ दिया, जिन्होंने अप्रैल 2024 में वायनाड लोकसभा क्षेत्र के लिए हुए चुनाव में 3,64,422 वोट हासिल किए थे। वैसे 2019 के लोकसभा चुनाव में राहुल गांधी ने वायनाड सीट 4.31 लाख मतों के अंतर से जीती थी। वाड्रा को 622338 वोट मिले, जबकि उनके प्रतिद्वंद्वी और लेफ्ट डेमोक्रेटिक फ्रंट (एलडीएफ) के उम्मीदवार सत्यन मोकेरी को 211407 वोट मिले और राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन उम्मीदवार नव्या हरिदास को 109939 वोट मिले।
अप्रैल 2024 के लोकसभा चुनाव में राहुल गांधी ने एलडीएफ उम्मीदवार एनी राजा को 3,64,422 वोटों के अंतर से हराया। पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष को 6,47,445 वोट मिले, एलडीएफ की भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी की राष्ट्रीय महिला नेता एनी राजा (भाकपा महासचिव डी राजा की पत्नी) को 2,83, 028 वोट मिले और भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष के सुरेंद्रन को 1,41,045 वोट मिले।
प्रियंका बोलीं- मेरी जीत से साफ है, मेरे भाई ने वायनाड में काम किया
कांग्रेस नेता और वायनाड संसदीय क्षेत्र से उम्मीदवार प्रियंका गांधी वाड्रा ने कहा, "...यह इस बात का प्रमाण है कि मेरे भाई ने वहां काम किया है। मुझे लगता है कि यह एक बड़ा सम्मान है और मैं इसका पूरा सम्मान करूंगी..."
#WATCH दिल्ली: कांग्रेस नेता और वायनाड संसदीय क्षेत्र से उम्मीदवार प्रियंका गांधी वाड्रा ने कहा, "...यह इस बात का प्रमाण है कि मेरे भाई ने वहां काम किया है। मुझे लगता है कि यह एक बड़ा सम्मान है और मैं इसका पूरा सम्मान करूंगी..." pic.twitter.com/wtcB4aHIhY
— ANI_HindiNews (@AHindinews) November 23, 2024