बागेश्वर: संस्कृति का संरक्षण एवं संवर्धन से ही उन्नति— प्रो. दीवान सिंह
✍️ कल्चरल मीट 'उमंग' का शुभारंभ, 13 जिलों के डीएलएड प्रशिक्षु शामिल
सीएनई रिपोर्टर, बागेश्वर: जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान में राज्य स्तरीय इंटर डायट कल्चरल मीट यानी उमंग का शुभारंभ हो गया है। कार्यक्रम में 13 जिलों के डीएलएड प्रशिक्षु शामिल हैं। लोक गायिका कमला देवी लोकगीतों से समां बांध दिया।
मुख्य अतिथि कुमाऊं विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. दीवान सिंह थे। उन्होंने कहा कि इस तरह के कार्यक्रम अपनी जड़ों से जुड़ना सीखाते हैं। संस्कृति का संरक्षण तथा संवर्धन करते हुए प्राप्त शिक्षा से ही हम उत्तराखंड का भला कर सकते हैं। लोकगायिका ने राजा मालूशाही तथा भगनौल सुनाकर अपने लोकगीतों की महत्ता का परिचय दिया। श्रोताओं को अपने गायन से भावविभोर कर दिया। डाइट चमोली के प्राचार्य आकाश सारस्वत ने कहा कि बागेश्वर डायट ही एक ऐसी डायट है, जो राज्य स्तरीय कार्यक्रम आयोजित कर सकती है। उमंग-2024 के माध्यम से राज्य के 13 जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थानों के 96 डीएलएड प्रशिक्षु तथा 30 शिक्षक इस समागम में प्रतिभाग कर रहे हैं। प्राचार्य दिनेश चंद्र सती ने कहा कि भावी प्रारंभिक शिक्षकों में गतिविधियों के प्रति रुचि जागृत होगी। सौंदर्यानुभूति एवं व्यक्तित्व विकास कर पारंगत होंगे। इस मौके पर जिला शिक्षा अधिकारी बेसिक विनय कुमार, दलीप सिंह खेतवाल, इंद्र सिंह परिहार, किशन सिंह मलड़ा, डा. पंकज दूबे, कैलाश चंदोला, डा. सीएम जोशी, डा. शैलेंद्र धपोला, डा. संजय गुरुरानी, दिनेश खेतवाल, राखी पांडे, रूचिना, इंदुकांता, उर्मिला बिष्ट, रमेश उपाध्याय, यवनिका, तनुजा, केएस रावत, रुचि पाठक, उर्मिला बिष्ट, पूजा लोहुमी, राजीव जोशी।