EducationHealthCovid-19Job Alert
Uttarakhand | Tehri GarhwalRudraprayagPithoragarhPauri GarhwalHaridwarChampawatChamoliUdham Singh NagarUttarkashi
AccidentCrimeUttar PradeshHome

हल्द्वानी : होनहार छात्र—छात्राएं व सेवानिवृत्त शिक्षक हुए सम्मानित

05:55 PM Sep 01, 2024 IST | Deepak Manral
हल्द्वानी : होनहार छात्र—छात्राएं व सेवानिवृत्त शिक्षक हुए सम्मानित
Advertisement

एमबी इंटर कॉलेज हल्द्वानी में प्रतिभा सम्मान समारोह

अनुसूचित जाति जनजाति शिक्षक संगठन जिला इकाई नैनीताल का आयोजन

हल्द्वानी। अनुसूचित जाति जनजाति शिक्षक संगठन जिला इकाई नैनीताल द्वारा आयोजित प्रतिभा सम्मान समारोह में बोर्ड व अन्य प्रतियो​गी परीक्षाओं में सफल हुए होनहार छात्र—छात्राओं को सम्मानित किया गया।

Advertisement

हल्द्वानी : होनहार छात्र—छात्राएं व सेवानिवृत्त शिक्षक हुए सम्मानित

एमबी इंटर कॉलेज हल्द्वानी के हाल में आयोजित कार्यक्रम में उत्तराखंड बोर्ड के 75% से अधिक तथा सीबीएसई के 85% से अधिक अंक प्राप्त करने वाले 65 छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया गया। साथ ही प्रतियोगी परीक्षाओं में सफल हुए छात्र-छात्राएं भी सम्मानित हुए।

Advertisement

पढ़ाई तब कीजिए जब आपका मन हो : डॉ बेरी

मुख्य अतिथि डॉ. ललित मोहन बेरी ने बच्चों को संबोधित करते हुए कहा कि पढ़ाई का कोई नियत समय नहीं होता है, पढ़ाई तब की जानी चाहिए जब आपका मन कर रहा हो। ऐसा करने से आप पूर्ण मनोयोग से पढ़ पायेंगे। उन्होंने बच्चों को बताया कि बच्चों को अपने मोबाइल से सोशल मीडिया एप्स को डिलीट कर देना चाहिए तथा मोबाइल में सभी प्रकार के नोटिफिकेशंस बंद कर देने चाहिए। यदि आपको सोशल मीडिया से कुछ लेना ही है तो आप गूगल के माध्यम से भी उन्हें खोल सकते हैं। ऐसा करने से आपकी सोशल मीडिया से पहुंच कम हो जायेगी।

यह छात्र—छात्राएं हुए सम्मानित

सम्मानित होने वाले बच्चों में प्रमुख रूप से प्रणीत कुमार, सौरभ टम्टा, संचित त्रिकोटी, मोनाल कुमार आर्य, वैष्णवी, अविरल दीप, भावना आर्य, मीनाक्षी आर्य, हिमांशु, अलंकृता, शिवम, ईशान, राधा आर्य, आदित्य चंद्र, गौरव आर्य, आदित्य कुमार, मंत्राषा, प्रीति आर्य, श्वेता आर्य, विदुषी प्रियदर्शनी, तुषार आर्य, सोनी आर्या, कविता, अर्पिता आर्या, शिवम पुष्कर, अंशिका बैरवा कमल किशोर आदि शामिल रहे।

Advertisement

इन गुरुजनों को भी मिला सम्मान

इसी कार्यक्रम में सेवानिवृत हुए शिक्षक–शिक्षिकाओं को भी स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया जिनमें मनोहर लाल, नन्द किशोर क़ुरील, किशन राम टम्टा, मोहन चन्द्र बजाज, मदन चंद्र, श्रीमती चम्पा आर्या, रमेश चंद्र आदि थे।

इस अवसर पर विजय कुमार, इंद्र कुमार आर्य, चंद्र प्रकाश, मनोज कुमार, मनोज त्रिकोटी, गिरीश बेरी, गोविंद आर्य, डॉ राजेंद्र प्रसाद आर्य, पुष्पेंद्र कुमार जगदीश कुमार विमल, संजय कुमार, अजय कुमार, जी आर टम्टा, मंडलीय मंत्री सुनील कुमार टम्टा, प्रांतीय उपाध्यक्ष डी आर बाराकोटी, श्रीमती सुनीता आर्या, श्रीमती नीलम आर्या, श्रीमती चंपा आर्या, दिनेश चंद्र लोबियाल, चंद्रशेखर लोबियाल, संस्थापक सदस्य रमेश चन्द्रा आदि शिक्षक उपस्थित थे। कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला अध्यक्ष वीरेंद्र कुमार टम्टा तथा संचालन महामंत्री दीपदर्शन ने किया।

Advertisement

Related News