For the best experience, open
https://m.creativenewsexpress.com
on your mobile browser.

सरस्वती शिशु विद्या मंदिर भतरौंजखान में विज्ञान प्रदर्शनी के होनहार पुरस्कृत

01:14 PM Dec 04, 2024 IST | Deepak Manral
सरस्वती शिशु विद्या मंदिर भतरौंजखान में विज्ञान प्रदर्शनी के होनहार पुरस्कृत
सरस्वती शिशु विद्या मंदिर भतरौंजखान में विज्ञान प्रदर्शनी के होनहार पुरस्कृत

✒️ करियर काउंसलिंग में दी मेडिकल क्षेत्र की जानकारी

सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा।  सरस्वती शिशु विद्या मंदिर भतरौंजखान अल्मोड़ा में विज्ञान प्रदर्शनी में स्थान प्राप्त विद्यार्थियों को पुरस्कृत किया गया। साथ ही करियर काउंसलिंग भी की गई। पुरस्कार वितरण डा० विवेक पंत व चन्द्रेश रावत ने किया।

इससे पूर्व विद्यालय की ओर से अतिथियों का बैज अलंकृत व शाल भेंट कर स्वागत किया गया। तत्पश्चात डॉ. विवेक पंत ने भैया—बहिनों की काउंसलिंग की। साथ ही मेडिकल के क्षेत्र में करियर बनाने के गुर बताये। उनके द्वारा विद्यालय में एक पुस्तकालय खोलने की बात कही गयी, जिसकी शुरुआत वह स्वयं से करेंगे। चन्द्रेश रावत ने शिशुओं को गतिविधि आधारित शिक्षण में जोर देने को कहा। स्थान प्राप्त भैया बहिनों को पानी की कापर की बोतल प्रदान की गयी।

Advertisement

पुस्तकालय में आपने भी सहयोग करने की बात कही। स्थान प्राप्त शिक्षकों को भी पुरस्कार वितरण किया गया। पुरस्कार विद्यालय के अभिभावक राहुल बधानी के सहयोग से प्रदान किये गए। विद्यालय के प्रधानाचार्य हरीश मेहता ने अतिथियों व श्री बधानी का आभार व्यक्त किया।

Advertisement


Advertisement
×