अल्मोड़ा: गांधी पार्क में धरना देकर की डीडीए की खिलाफत
05:09 PM Dec 17, 2024 IST | CNE DESK
सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा: जिला स्तरीय विकास प्राधिकरण को समाप्त करने की मांग को लेकर सर्वदलीय संघर्ष समिति ने आज मंगलवार को गांधी पार्क अल्मोड़ा में धरना दिया तथा प्रदेश की भाजपा सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की।
इस धरने के माध्यम से कहा गया कि प्रदेश सरकार को जनता की भावनाओं को समझना चाहिए एवं स्पष्ट आदेश के तहत जिला विकास प्राधिकरण को समाप्त कर भवन मानचित्र स्वीकृति सम्बन्धित समस्त अधिकार पूर्व की भांति नगर पालिकाओं को देने चाहिए। धरने में निवर्तमान पालिकाध्यक्ष प्रकाश चंद्र जोशी, शहाबुद्दीन, पूरन रौतेला, गोविंद सिंह मेहरा, पीतांबर पांडेय, प्रतेश कुमार पांडे, रोबिन मनोज भंडारी, ललित मोहन पंत व हेम चंद्र जोशी आदि बैठे।