बागेश्वर: शराब की नई दुकानों का विरोध, कांग्रेस ने फूंका पुतला
✍🏾 अमसरकोट क्षेत्र के लोगों ने भी किया प्रदर्शन
सीएनई रिपोर्टर, बागेश्वर: बागेश्वर जिले में सरकार ने आठ नई शराब की दुकानें खोले जाने के निर्णय लिया है। इस पर जिले में विरोध शुरू हो गया है। कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने जहां प्रदेश सरकार का पुतला दहन किया, वहीं अमसरकोट क्षेत्र के लोगों ने प्रदर्शन किया। जिला प्रशासन को ज्ञापन सौंपकर दुकानों को निस्तर करने की मांग की है। मांग नहीं मानी गई तो आंदोलन किया जाएगा।
कांग्रेस कार्यकर्ता जिलाध्यक्ष भगवत डसीला के नेतृत्व में एसबीआई तिराहे पर एकत्र हुए। यहां नारेबाजी के साथ प्रदर्शन किया। यहां हुई सभा में वक्ताओं ने कहा कि सरकार ने बागेश्वर जैसे छोटे जिले में आठ शराब की देसी विदेशी दुकानें खोलने का निर्णय लिया है। जो सरासर गलत है। यहां के युवाओं को रोजगार देने के बजाए उन्हें नशे की गिरफ्त में डाला जा रहा है। कांग्रेस इस तरह की मनमानी को कतई सहन नहीं करेगी। नाराज कार्यकर्ताओं ने सभा के बाद प्रदेश सरकार का पुतला दहन किया। इस मौके पर कुंदन गिरी, दिव्यांशु कुमार, मनमोजन जौहरी, कवि जोशी, भीम कुमार, सुनील पांडे, गोकुल परिहार, भुवन भैसोड़ा, संजय चन्याल, गीता रावल व पूनम टम्टा आदि मौजूद रहे।
शराब की दुकान का विरोध
बागेश्वर: गिरेछीना में देसी तथा विदेशी शराब की दुकान खोले जाने के निर्णय के विरोध में ग्रामीण मुखर हो गए हैं। ग्रामीणें ने कलक्ट्रेट में प्रदर्शन किया। सरकार ने जल्द निर्णय वापस लेने की मांग की है। मांग नहीं मानी तो लोकसभा चुनाव का बहिष्कार किया जाएगा। इस मौके पर डोबा की प्रधान बसंती देवी, अमसरकोट की पूजा देवी, जौलकांडे की प्रिया उप्रेती, चौहाना भुवन सिंह, अमसरकोट के प्रमोद कुमार के अलावा पूर्व दर्जा मंत्री राजेंद्र सिंह टंगड़िया, खड़क सिंह, भागीरथी देवी आदि शामिल थे।