अल्मोड़ा: आचार संहिता प्रभावी रहने तक धरना—प्रदर्शन स्थगित
01:15 PM Mar 18, 2024 IST
|
CNE DESK
Advertisement
✍🏿 डीडीए के खिलाफ आंदोलित सर्वदलीय संघर्ष समिति का निर्णय
Advertisement
सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा: जिला विकास प्राधिकरण को समाप्त करने की मांग को लेकर हर मंगलवार को आयोजित हो रहे धरना—प्रदर्शन को सर्वदलीय संघर्ष समिति अल्मोड़ा ने अब स्थगित करने का निर्णय लिया है। यह निर्णय लोकसभा चुनाव के लिए प्रभावी आदर्श आचार संहिता को ध्यान में रखते हुए लिया गया है।
Advertisement
यह जानकारी समिति के संयोजक एवं निवर्तमान पालिकाध्यक्ष प्रकाश चंद्र जोशी ने दी है। उन्होंने बताया कि आचार संहिता तक धरना स्थगित रहेगा और इसके बाद फिर जिला विकास प्राधिकरण के खिलाफ आंदोलन शुरू किया जाएगा। मालूम हो कि अब तक समिति हर मंगलवार को दोपहर दो घंटे का धरना—प्रदर्शन कर रही थी। जिसे आचार संहिता के लागू रहने तक स्थगित किया गया है। इस अनुसार अब कल मंगलवार को यह धरना नहीं होगा।
Advertisement