EducationHealthCovid-19Job Alert
Uttarakhand | Tehri GarhwalRudraprayagPithoragarhPauri GarhwalHaridwarChampawatChamoliUdham Singh NagarUttarkashi
AccidentCrimeUttar PradeshHome

गौरवान्वित : उत्तराखंड की मनीषा कार्की बनीं राज्यपाल मिजोरम की एडीसी

11:12 AM Dec 04, 2023 IST | CNE DESK
मनीषा कार्की बनीं राज्यपाल मिजोरम की एडीसी
Advertisement

CNE DESK/उत्तराखंड के देहरादून की रहने वाली एयरफोर्स ऑफिसर मनीषा कार्की मिजोरम के राज्यपाल डाॅ. हरि बाबू कंभमपति की ADC Aide-de-camp बन गई हैं। राज्यपाल की एडीसी बनने वालीं वह देश की पहली भारतीय सशस्त्र बल अधिकारी अधिकारी हैं।

मनीषा कार्की बनीं राज्यपाल मिजोरम की एडीसी

देहरादून निवासी मेजर दीपक कार्की की पत्नी Air Force officer मनीषा बिष्ट को मिजोरम के राज्यपाल Dr. Hari Babu Kambhampati ने ADC के रूप में नियुक्त किया है। ज्ञात रहे कि उत्तराखंड के तमाम लाल आज देश के विभिन्न महत्वपूर्ण पदों पर तैनात हैं। देवभूमि उत्तराखंड को सैन्य बहुल प्रदेश के रूप में भी जाना जाता है।

Advertisement

शीर्ष पदों पर आसीन होने वालों में अब मनीषा का नाम भी शामिल हो चुका है। वह नागल ज्वालापुर, डोईवाला, देहरादून निवासी लीलावती कार्की की बहू हैं। उनके पति प्रेम सिंह कार्की भी सेना में फ्लाइंग ऑफिसर के पद पर थे। सेना से रिटायर होने के बाद इसी साल फरवरी माह में एक हादसे में उनका निधन हो गया था।

लीलावती कार्की के अनुसार उनके पुत्र दीपक कार्की सेना में मेजर हैं औरी गुरदासपुर में तैनात हैं। वहीं, उनकी बहू मनीषा वायुसेना में स्क्वाड्रन लीडर Squadron Leader हैं। मनीषा 2015 बैच की भारतीय वायुसेना अधिकारी हैं। वह पूर्व में वायुसेना स्टेशन बीदर, पुणे और वाभटिंडा में तैनात रहीं थी।

Advertisement

राज्यपाल ने की प्रशंसा

मिजोरम के राज्यपाल डाॅ. हरि बाबू कंभमपति ने जारी संदेश में कहा कि — Manisha's appointment is not just a milestone but a testament to the remarkable capabilities of women who challenge gender norms and excel in multiple fields.

जानिए कौन होते हैं ADC Aide-de-camp

एडीसी ADC वे अधिकारी होते हैं जो सेना प्रमुख, सेना कमांडरों, राज्यपालों और भारत के राष्ट्रपति सहित शीर्ष अधिकारियों के निजी सहायक के रूप में कार्य करते हैं। भारत के राष्ट्रपति के पास पांच सहयोगी-डे-कैंप हैं, जिनमें से तीन सेना से, और एक-एक नौसेना और वायु सेना से हैं। अब मनीषा कार्की का नाम भी एडीसी में शामिल हो चुका है।

Advertisement

प्रधानमंत्री बोले- तीन राज्यों में जीत ने 2024 की हैट्रिक की गारंटी दी

Tags :
ADC ManishaAir Force Officer ManishaAir Force Officer Manisha Karki became ADC to Governor MizoramGovernor MizoramGovernor of Mizoram Dr. Hari Babu KambhampatiSquadron Leader Manisha Karkiएडीसी मनीषाएयरफोर्स ऑफिसर मनीषाएयरफोर्स ऑफिसर मनीषा कार्की बनीं राज्यपाल मिजोरम की एडीसीमिजोरम के राज्यपाल डाॅ. हरि बाबू कंभमपतिराज्यपाल मिजोरमस्क्वाड्रन लीडर मनीषा कार्की

Related News