EducationHealthCovid-19Job Alert
Uttarakhand | Tehri GarhwalRudraprayagPithoragarhPauri GarhwalHaridwarChampawatChamoliUdham Singh NagarUttarkashi
AccidentCrimeUttar PradeshHome

नंदा देवी मेला आयोजन के लिए प्रदान करें 10 लाख की मदद

07:12 PM Aug 09, 2024 IST | CNE DESK
नंदा देवी मेला आयोजन के लिए प्रदान करें 10 लाख की मदद
Advertisement

नंदा देवी मेला समिति ने डीएम को सौंपा ज्ञापन

सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा। अल्मोड़ा नगर में प्रति वर्ष लगने वाले ऐतिहासिक नंदा देवी मेले की जहां एक ओर तैयारियां चल रही है, वहीं मेला समिति आर्थिक संकट से जूझने को मजबूर है। बकौल समिति उन्हें राज्य सरकार द्वारा प्रतिवर्ष मिलने वाली धनराशि का भुगतान आज की तारीख तक नहीं हो पाया है। जिस कारण मेला आयोजन में कठिनाई उत्पन्न हो रही है। इस समस्या को लेकर उन्होंने डीएम को एक ज्ञापन भी सौंपा।

Advertisement

नंदा देवी मंदिर समिति के अध्यक्ष मनोज वर्मा ने जिलाधिकारी को बताया कि राज्य सरकार द्वारा प्रतिवर्ष मेले के सफल आयोजन के लिए धनराशि दी जाती थी लेकिन, पिछले वर्ष यह धनराशि समिति को प्राप्त नहीं हुई। जिस कारण मेले के आयोजन में कठिनाई उत्पन्न हो रही है। उन्होंने जिलाधिकारी से आग्रह किया कि इस वर्ष 10 लाख रुपए की धनराशि नंदा देवी मेले के आयोजन हेतु दी जाए। जिससे मेले का सफल संचालन किया जा सके।

Advertisement

इस संदर्भ में मुख्यमंत्री को संबोधित करते हुए एक ज्ञापन जिलाधिकारी अल्मोड़ा को दिया गया और जिलाधिकारी से आग्रह किया कि नंदा देवी मेला अवधि के आसपास किसी अन्य सांस्कृतिक आयोजनों की अनुमति न दी जाए। जिस कारण मेले का आयोजन प्रभावित न हो। समिति के मनोज सनवाल ने कहा कि यह मेला 200 वर्ष से भी अधिक पुराना है तथा हमारी संस्कृति का ध्वजवाहक है इसलिए इसके सफल आयोजन के लिए प्रतिवर्ष की भांति जो प्रशासन द्वारा सहयोग दिया जाता है वह पूर्व की भांति इस वर्ष भी समिति को प्रदान किया जाए।

Advertisement

समिति के अध्यक्ष मनोज वर्मा ने जिलाधिकारी को ज्ञापन देकर कहा कि प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी कुछ व्यक्तियों द्वारा मेले को प्रभावित करने का काम किया जा रहा है। उन्होंने जिलाधिकारी से आग्रह किया कि वह मेला अधिकारी की देखरेख में मेले के सफल आयोजन में सहयोग प्रदान करे। जिलाधिकारी से मुलाकात करने वालों में मनोज वर्मा, मनोज सनवाल, अनूप साह, ताराचंद्र जोशी, अर्जुन बिष्ट, अमित साह मोनू, कैलाश गुरुरानी आदि शामिल थे।

Advertisement

Related News