For the best experience, open
https://m.creativenewsexpress.com
on your mobile browser.
Advertisement

लालकुआं अपडेट : उपसचिव पद पर विनोद पांडे, कोषाध्यक्ष शुभम शर्मा, प्रचार मंत्री पद पर रवि अनेजा निर्वाचित

10:15 PM May 31, 2022 IST | CNE DESK
लालकुआं अपडेट   उपसचिव पद पर विनोद पांडे  कोषाध्यक्ष शुभम शर्मा  प्रचार मंत्री पद पर रवि अनेजा निर्वाचित
Advertisement

लालकुआं। प्रांतीय उद्योग व्यापार मंडल के दिलचस्प चुनाव में उपसचिव पद पर विनोद पांडे, कोषाध्यक्ष शुभम शर्मा, प्रचार मंत्री पद पर रवि अनेजा निर्वाचित हुए। अन्य पदों पर देर रात वोटों की गिनती जारी थी।

प्रांतीय उद्योग व्यापार मंडल की नई कार्यकारिणी के लिए मंगलवार की प्रातः 8 बजे से यहां वार्ड नंबर 1 स्थित अंबेडकर पार्क में मतदान प्रक्रिया शुरू हुई, जिसमें भारी पुलिस बल तैनात रहा। प्रातः से ही व्यापारियों की भारी भीड़ वोट डालने के लिए जुट गई थी, जो कि शाम 4 बजे निर्धारित समय तक लगी रही। लगभग आधा घंटा अधिक 4:30 तक वोटिंग चलती रही, जिसमें कुल 1339 कुल मतों में से 1251 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया।

Advertisement

इस प्रकार 94. 4 प्रतिशत लोगों ने वोट दिए। शाम 5 बजे से वोटों की गिनती शुरू हुई, जिसमें सबसे पहले उप सचिव पद पर चुनाव लड़ रहे विनोद पांडे, रोहित पांडे और जुनैद खान के बीच मतों की गिनती इस प्रकार रही, जिसमें विनोद पांडे और रोहित पांडे के बीच सभी 25 राउंड की गिनती में कांटे की टक्कर रही, और अंततः विनोद पांडे ने 500वोट पाकर रोहित पांडे को 63 मतों से पराजित किया।

कोषाध्यक्ष पद में प्रकाश कुमार और शुभम शर्मा के बीच सीधी टक्कर थी, जिसमें शुभम शर्मा ने वोट पाकर प्रकाश कुमार को मतों से शिकस्त दी।

प्रचार मंत्री पद पर रवि अनेजा और फैज खान के बीच मुकाबला रहा, जिसमें रवि अनेजा ने पहले राउंड से ही बढ़त बनानी शुरू की और अंत तक बढ़त और अधिक बढ़ती चली गई, अंततः रवि अनेजा ने वोट पाकर फैज खान को मतों से करारी शिकस्त दी। अन्य पदों पर देर रात तक मतों की गिनती जारी थी।

Advertisement



×