EducationHealthCovid-19Job Alert
Uttarakhand | Tehri GarhwalRudraprayagPithoragarhPauri GarhwalHaridwarChampawatChamoliUdham Singh NagarUttarkashi
AccidentCrimeUttar PradeshHome

बागेश्वर: स्वच्छता सेवा पखवाड़े के तहत जन जागरुकता रैली निकाली

07:34 PM Sep 21, 2024 IST | CNE DESK
Advertisement

सीएनई रिपोर्टर, बागेश्वर: विद्यार्थियों ने स्वच्छता ही सेवा पखवाड़ा के तहत जन जागरूकता रैली निकाली। उन्होंने लोगों को स्वच्छता के लिए प्रेरित किया। उन्होंने सुनो गौर से दुनिया वालो नदियों में न कूड़ा डालो आदि प्रेरणाप्रद नारे लगाए।

81 यूके बटालियन एनसीसी कमान अधिकारी कर्नल सत्येंद्र त्रिपाठी के निर्देश पर यह रैली आयोजित की गई। तहसील से रैली को हरी झंडी दिखाई। जिसमें एनसीसी के अलावा रासेयो के स्वयंसेवी भी शामिल हुए। उन्होंने तहसील से नगर पालिका परिषद तक जागरूकता रैली निकाली। ब्रांड एम्बेसडर वृक्ष प्रेमी किशन मलड़ा ने कहा कि सुंदर नगर बनाना है। जिसमें युवाओं की अहम भूमिका है। लोगों को गंदगी करने से बचना है। सार्वजनिक स्थानों को सभी को मिलकर स्वच्छ रखना है। कूड़ादान पर ही कूड़ा डालना है। पालिका को प्रत्येक व्यक्ति ने सहयोग करना है। कहा कि जिले की पहचान स्वच्छता से होती है। यह बागनाथ नगरी है। धार्मिक पर्यटक यहां आते हैं। वह यहां की छवि देश-विदेश तक ले जाते हैं। सफाई निरीक्षक रजत कुमार, राजेश आगरी, हेमलता लोहनी, सविता जोशी, नेहा जोशी, राजवीर, ओम प्रकाश, मुन्ने लाल आदि उपस्थित थे।

Advertisement

Related News