For the best experience, open
https://m.creativenewsexpress.com
on your mobile browser.

बिंसर वनाग्नि की घटना में लापरवाह बरतने वाले अफसरों पर गिरी गाज

02:59 PM Jun 14, 2024 IST | CNE DESK
बिंसर वनाग्नि की घटना में लापरवाह बरतने वाले अफसरों पर गिरी गाज
सीसीएफ कुमाऊं, चीफ केंजरवेटर नॉर्थ, डीएफओ अल्मोड़ा सस्पेंड
Advertisement

📌 सीसीएफ कुमाऊं, चीफ केंजरवेटर नॉर्थ, डीएफओ अल्मोड़ा सस्पेंड

CNE DESK/बिंसर वन्य जीव विहार में वनाग्नि की घटना में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने लापरवाह अफसरों पर बड़ी कारवाई की है। सीएम धामी ने सीसीएफ कुमाऊं, चीफ केंजरवेटर नॉर्थ और डीएफओ अल्मोड़ा को सस्पेंड करने के निर्देश दिए हैं।

इस घटना में घायल वन कर्मियों को एयरलिफ्ट कर हायर सेंटर भेजा जा रहा है। इसके अलावा भविष्य में इस तरह की घटना ना हो उसको लेकर की अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं। बनवानी की इस घटना में चार वन कर्मियों की आग की चपेट में आकर मौके पर ही मौत हो गई है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने इस घटना पर खेत जताते हुए पीड़ित परिजनों को भरोसा दिया है कि घायल वनकर्मी जल्द से जल्द स्वस्थ्य होंगे।

Advertisement

सीएम धामी ने कहा कि वनाग्नि के घायलों को बेहतर से बेहतर उपचार दिया जायेगा। साथ ही किसी भी दोषी को बख्शा नहीं जायेगा। उन्होंने कहा कि उच्चाधिकरी धरातल पर चीजों को देखं व कोई लापरवाही नहीं बरतें।

यह अधिकारी हुए निलंबित —

Advertisement

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने इस मामले में मुख्य वन संरक्षक कुमाऊं पीके पात्रो, वन संरक्षक उत्तरी वृत्त कोको रोसे व डीएफओ सिविल सोयम अल्मोड़ा डीएस मर्तोलिया को निलंबित कर दिया है।

Advertisement