क्वारब लेटस्ट : बद से बदतर होते जा रहे हालात, आज साढ़े तीन घंटे जाम
ड्रिल मशीन के इस्तेमाल से चल रहा ट्रीटमेंट कार्य
लगातार छाया है खतरे का साया
सीएनई रिपोर्टर, सुयालबाड़ी। डेंजर जोन क्वारब में हालात बद से बदतर होते जा रहे हैं। आज बृहस्पतिवार को यहां फिर पहाड़ दरक उठा। जिसके चलते सड़क पर मलबा गिरा और पूरे साढ़े तीन घंटे तक जाम लग गया।
उल्लेखनीय है कि अल्मोड़ा—हल्द्वानी एनएच पर क्वारब के समीप जहां एक ओर सड़क लगातार धंस रही है, वहीं पहाड़ से मलबे—पत्थरों की बरसात हो रही है। समस्या के स्थाई समाधान में शासन स्तर पर देरी हो रही है। जिससे दुर्घटना की आशंका बढ़ती जा रही है।
आज बृहस्पतिवार को क्वारब के समीप पुन: मलबा गिरा, जिससे सुबह 06 बजे से 9.30 बजे तक लंबा जाम लग गया। इधर एनएच रानीखेत के सहायक अभियंता गिरीश पांडे ने सीएनई को बताया कि भू—वैज्ञानिकों व मौके का निरीक्षण कर चुकी टीम के सुझाव के अनुसार ही सड़क में दीवार निर्माण का कार्य चल रहा है। उन्होंने साफ किया कि ड्रिल मशीन का इस्तेमाल भी दिए गए दिशा—निर्देर्शों के अनुसार किया जा रहा है। यह निर्माण कार्य डेंजर जोन में ट्रीटमेंट के लिए किया जा रहा है।