For the best experience, open
https://m.creativenewsexpress.com
on your mobile browser.

क्वालिटी एश्योरेंस, प्रदेश की 144 चिकित्सा इकाइयों को मिला कायाकल्प अवार्ड

09:01 PM Jan 04, 2024 IST | CNE DESK
क्वालिटी एश्योरेंस  प्रदेश की 144 चिकित्सा इकाइयों को मिला कायाकल्प अवार्ड
कायाकल्प अवार्ड
Advertisement

📌 सीएचसी गरमपानी को 10 लाख, गरमपानी को 06 लाख का चेक

➡️ स्वास्थ्य मंत्री डा. धन सिंह रावत ने बांटे पुरस्कार

देहरादून। राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के अंतर्गत quality assurance कार्यक्रम के तहत प्रदेश की 144 चिकित्सा इकाईयों को कायाकल्प अवार्ड से नवाजा गया। चयनित चिकित्सा इकाइयों के अधिकारियों को स्वास्थ्य मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने मोमेंटो व पुरस्कार राशि का चेक देकर सम्मानित किया। नैनीताल जनपद अंतर्गत सीएचसी गरमपानी को राज्य स्तर पर उप जिला अस्पताल श्रेणी में उपविजेता यानी द्वितीय स्थान मिला और 10 लाख की धनराशि दी गई। वहीं, इसी श्रेणी में सीएचसी बेतालघाट को बेस्ट इको फ्रेंडली पुरस्कार के रूप में 06 लाख की धनराशि मिली।

Advertisement

कायाकल्प अवार्ड
कायाकल्प अवार्ड

आईआरडीटी ऑडियोटोरियम देहरादून में राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन उत्तराखंड के तत्वाधान में आयोजित कायाकल्प सम्मान समारोह 2022-23 में प्रदेशभर के 144 चिकित्सा इकाइयों को मुख्य अतिथि स्वास्थ्य मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने कायाकल्प अवार्ड से सम्मानित किया। ?

Advertisement

इन सभी चिकित्सा इकाईयों का चयन राज्य स्तरीय समिति के द्वारा आठ मानकों अस्पताल में सुविधाएं एवं रख-रखाव, स्वच्छता, कचरे का प्रबंधन, संक्रमण नियंत्रण, हेल्प डेस्क की सेवाएं, स्वच्छता संवर्धन, साफ-सफाई एवं चाहरदीवारी तथा ईको फ्रेंडली चेक लिस्ट के आधार पर किया गया।

बेस्ट डिस्ट्रिक हास्पिटल के रूप में देहरादून व रूद्रपुर को 25-25 लाख रूपये की धनराशि का चेक दिया गया। जबकि जिला अस्पताल गोपेश्वर चमोली को बेस्ट इको फ्रेंडली अवार्ड के रूप में 13 लाख की धनराशि दी गई। उप जिला चिकित्सालय मेला हरिद्वार व सीएचसी साहिया को इको फ्रेंडली अस्पताल का द्वितीय पुरस्कार 7.5-7.5 लाख की धनराशि दी गई।

Advertisement

गरमपानी को रनर अप तो सीएचसी बेतालघाट को बेस्ट इको फ्रेंडली अवार्ड

रनरअप का पुरस्कार runner up / second position in sub district hospital category सीएचसी गरमपानी नैनीताल को रुपये 10 लाख की धनराशि दी गई। इसी क्रम में सीएचसी बेतालघाट को बेस्ट इको फ्रेंडली पुरस्कार के रूप में रुपये 6 लाख की धनराशि मिली। भारत सरकार के सेंट्रल क्वालिटी सुपरवाइजरी कमेटी द्वारा प्रतिष्ठित राष्ट्रीय गुणवत्ता आश्वासन मानक (एन.क्यू.ए.एस) सम्मान बी.डी. पांडे अस्पताल नैनीताल तथा जिला अस्पताल चंपावत व उप जिला अस्पताल रुड़की को प्राप्त हुआ है।

लक्ष्य सर्टिफिकेशन देहरादून के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रायपुर व हरिद्वार के उप जिला अस्पताल रुड़की को सम्मान प्राप्त हुआ है। इसके अलावा जिला स्तर पर क्वालिटी एश्योरेंस के क्षेत्र में बेहतर कार्य करने के लिये आठ चिकित्सकों डा.राजीव बजाज व डा. कविता रावत देहरादून, डॉ. गौरंग जोशी चम्पावत, डॉ. बी.बी. जोशी अल्मोड़ा, डा. हरीश थपलियाल चमोली, डा. तेजश्विता बिष्ट हरिद्वार, डा. अराधना जोशी नैनीताल, मंजू कैरा ऊधमसिंह नगर को डिस्ट्रिक्ट चैम्पियन अवार्ड से सम्मानित किया गया। इसी प्रकार राज्य स्तर पर बेहतर कार्य करने के लिये डा. प्रियांशी श्रीवास्तव एवं विकास डोभाल देहरादून तथा रूपेश ममगांई नैनीताल को स्टेट चैम्पियन अवार्ड से सम्मानित किया गया।

Advertisement

कार्यक्रम में राष्ट्रीय ग्रामीण स्वास्थ्य एवं अनुश्रवण परिषद उत्तराखंड के उपाध्यक्ष सुरेश भट्ट, विधायक राजपुर खजान दास, सचिव स्वास्थ्य डा. राजेश कुमार, मिशन निदेशक एनएचम स्वाती भदौरिया, अपर सचिव स्वास्थ्य अमनदीप कौर, महानिदेशक स्वास्थ्य डा. विनीता शाह, निदेशक चिकित्सा शिक्षा डॉ. आशुतोष सयाना, मेम्फिश विश्वविद्यालय अमेरिका के डीन डॉ. आशीष जोशी, भाजपा प्रदेश प्रवक्ता विपिन कैन्थोला, प्रभारी अधिकारी क्वालिटी एश्यैरेंस कार्यक्रम डा. मुकेश राय, डा. अमित शुक्ला, डा. अर्चना, डा. फरीद, डा. महेन्द्र मौर्य, डा. विश्वास, डा. पंकज सिंह सहित सभी जनपदों के मुख्य चिकित्साधिकारी व उनकी टीम तथा विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।

Advertisement