राइंका कपकोट ने किया सबसे अच्छा रोल प्ले, लोकनृत्य में राउमावि आरे अव्वल
✍️ बागेश्वर डायट में जनसंख्या शिक्षा कार्यक्रम के तहत विविध जनपदीय प्रतियोगिताएं
सीएनई रिपोर्टर, बागेश्वर: यहां जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान में जनसंख्या शिक्षा कार्यक्रम के तहत जनपदीय प्रतियोगिताएं आयोजित हुईं। जिनमें विकास खंडों से निर्धारित पांच प्रतियोगिताओं में प्रतिभागियों ने प्रस्तुतियां दी। कार्यक्रम का शुभारंभ करते हुए प्राचार्य डा. मनोज पाडे ने कहा कि किशोरों और युवाओं के सर्वांगीण विकास में जागरुकता लाने वाले आयोजन जरुरी हैं और इनसे परिवेश और देश के प्रति संवेदनशीलता का विकास होता है। प्रतियोगिताओं में राइंका कपकोट ने सबसे अच्छा रोल प्ले और राउमावि आरे ने सबसे अच्छा लोकनृत्य प्रस्तुत किया।
डायट सभागार में मंगलवार को आयेाजित कार्यक्रम में कार्यक्रम समन्वयक डा. केएस रावत ने कार्यक्रम की रूपरेखा प्रस्तुत की। निर्णायकों द्वारा प्रथम द्वितीय और तृतीय स्थान पर टीमों के चयनोपरांत प्राचार्य द्वारा प्रतिभागियों को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में डॉ. सीएम जोशी, डॉ. राजीव जोशी, रवि कुमार जोशी, कैलाश प्रकाश चंदोला, पूजा लाहनी, डॉ. दीपा जोशी, डॉ. उर्मिला कन्याल, डॉ. हरीश जोशी, डॉ. दयासगर, रुचि पाठक ने निर्णायक की भूमिका निभाई। मार्ग दर्शक शिक्षक के रूप में भगवती रावत, विनीता असवाल, रेखा, नीलम चौहान, पूनम रावत, हेम लाहनी उपस्थित रहे। प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त प्रतिभागियों द्वारा राज्य स्तर पर प्रभिाग किया जाएगा।
प्रतियोगिताओं में अव्वल प्रतिभागी
रोल प्ले में राइंका कपकोट प्रथम, राबाइंका पाये द्वितीय व राउमावि आरे तृतीय रहा जबकि लोकनृत्य में राउमावि आरे प्रथम, राइंका गरुड़ द्वितीय व राबाइंका ऐठाण तृतीय रहा। इनके अलावा निबंध राइंका कौलाग की मीनाक्षी पंत, राउमावि आरे की गायत्री, राइंका कपकोट की महक, पोस्टर प्रतियोगिता में राइंका कौलाग की अमृता आर्या, राबाइंका ऐठाण की पूजा कोरंगा व राइंका कौलाग की भावना भंडारी, समूह चर्चा प्रतियोगिता में राइंका गरुड़ की सुनीति आर्या, राइंका ऐठाण की दया गड़िया व राबाइंका पाये की साक्षी मिश्रा क्रमश प्रथम, द्वितीय व तृतीय रहीं।