EducationHealthCovid-19Job Alert
Uttarakhand | Tehri GarhwalRudraprayagPithoragarhPauri GarhwalHaridwarChampawatChamoliUdham Singh NagarUttarkashi
AccidentCrimeUttar PradeshHome

अल्मोड़ा: कम्युटेशन की कटौती अ​वधि घटाने की मांग उठाई

05:37 PM Jul 04, 2024 IST | CNE DESK
Advertisement

✍️ गवर्नमेंट पेंशनर्स वेलफेयर आर्गेनाइजेशन ने सीएम को भेजा ज्ञापन

सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा: गवर्नमेंट पेंशनर्स वेलफेयर आर्गेनाइजेशन की अल्मोड़ा जिला शाखा ने पेंशनर्स की कम्युटेशन की कटौती अवधि को 15 साल रखे जाने पर आपत्ति जताई है। संगठन ने प्रदेश सरकार से इस अवधि को घटाकर 11 साल करने की मांग उठाई है। इस आशय का ज्ञापन गत दिवस जिलाधिकारी के माध्यम से मुख्यमंत्री को सौंपा है।

Advertisement

आर्गेनाइजेशन की जिला इकाई का एक शिष्टमंडल के नेतृत्व में जिलाधिकारी विनीत तोमर से मिला और उन्हें मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन सौंपा। इस ज्ञापन में पेंशनर्स की कम्युटेशन की कटौती अ​वधि 15 साल के स्थान पर 11 वर्ष करने की मांग की गई है। कहा गया है कि वर्तमान में बैकिंग ब्याज दर को ध्यान में रखते हुए सेवानिवृत्ति के समय कम्यूट की गई धनराशि की वसूली 15 साल तक करना सेवानिवृत्त सरकारी सेवक के साथ अन्याय है। यह भी अवगत कराया है कि उच्च न्यायालय पंजाब द्वारा 10 साल‌ 11 माह उपरांत वसूली पर रोक लगा दी है‌। ज्ञापन में मांग की गई है कि कम्यूट की गई धनराशि की वसूली की अवधि कम की जाय। ज्ञापन देने वालों में हेम चन्द्र जोशी, चन्द्रमणि भट्ट, एमसी काण्डपाल, आनन्द सिंह बगड्वाल, डा. जेसी दुर्गापाल, मनोहर सिहं नेगी, आदि सम्मिलित थे।

Advertisement

Related News