EducationHealthCovid-19Job Alert
Uttarakhand | Tehri GarhwalRudraprayagPithoragarhPauri GarhwalHaridwarChampawatChamoliUdham Singh NagarUttarkashi
AccidentCrimeUttar PradeshHome

बागेश्वर: धुरकोट गांव के राजेश ने उत्तीर्ण की यूपीएससी परीक्षा

08:08 PM Apr 22, 2024 IST | CNE DESK
Advertisement

✍🏻 विक्टर मोहन जोशी इंटर कॉलेज में स्लोगन व पोस्टर प्रतियोगिता

Advertisement

सीएनई रिपोर्टर, बागेश्वर: धुरकोट गांव के राजेश कुमार ने यूपीएससी परीक्षा उत्तीर्ण की है। सोमवार को उनका सरस्वती शिशु मंदिर इंटर कालेज में भव्य स्वागत किया गया। वह यहां के पुरातन छात्र हैं। उन्होंने विद्यार्थियों को सफलता के टिप्स भी दिए। लगन, मेहनत तथा लक्ष्य साधकर आगे बढ़ने का आह्वान किया।

Advertisement

राजेश ने कहा कि वह 2000 से 2009 तक सरस्वती शिशु मंदिर के छात्र रहे। नर्सरी से कक्षा पांचवी तक पठन-पाठन किया। उन्होंने अपने बच्पन के दिनों को साझा किया। विद्यार्थियों को प्रतियोगी परीक्षाओं में सफलता के टिप्स दिए। कड़ी मेहनत तथा दृढ़ इच्छा शक्ति से आगे बढ़ने की प्ररेणा दी। इस दौरान उनके पिता मोहन राम ने कहा कि विद्यालय ने अच्छी शिक्षा व संस्कार दिए। प्रधानाचार्य रमेश सिंह असवाल ने उन्हें यशस्वी जीवन व ईमानदारी पूर्वक राष्ट्र सेवा करने को कहा। इस दौरान विद्यालय प्रबंध समिति के अध्यक्ष इंद्र सिंह फर्स्वाण, विजय वर्मा, हरीश बिष्ट, थान सिंह, सरस्वती बिष्ट, दीपक जोशी आदि उपस्थित थे।
पोस्टर व स्लोगन प्रतियोगिता आयोजित

बागेश्वर: विक्टर मोहन जोशी इंटर कॉलेज में मानक क्लब के छात्रों की पोस्टर व स्लोगन प्रतियोगिता आयोजित हुई। जिसमें सौरभ प्रसाद प्रथम, तनुजा नेगी द्वितीय तथा योगेश व अभिनव ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। इन्हें क्रमश: एक हजार, पांच सौ व 250 रुपये की नगद धनराशि दी गई। प्रधानाचार्य दीप चंद्र जोशी ने कहा कि मानकों की महत्ता को जानना तथा समझना उपभोक्ता के हित में आवश्यक है। कार्यक्रम का संचालन दीक्षा दानू ने किया। इस अवसर पर सुरेश राम, राजेश आगरी व संजय कुमार टम्टा आदि मौजूद रहे।

Advertisement

Related News