EducationHealthCovid-19Job Alert
Uttarakhand | Tehri GarhwalRudraprayagPithoragarhPauri GarhwalHaridwarChampawatChamoliUdham Singh NagarUttarkashi
AccidentCrimeUttar PradeshHome

रामगढ़ : वनों को आग से बचाने को महकमे ने कसी कमर

03:59 PM Oct 23, 2024 IST | Deepak Manral
रामगढ़ : वनों को आग से बचाने को महकमे ने कसी कमर
Advertisement

📌 फायर सीजन की समय से पूर्व ही शुरू हुई तैयारी

✒️ सूर्यागांव में वनाग्नि सुरक्षा गोष्ठी

रामगढ़/नैनीताल। इस साल हुई भयंकर वनाग्नि की घटनाओं को देखते हुए वन महकमा काफी सजग है। यही कारण है कि विगत वर्षों की अपेक्षा इस बार समय से पूर्व ही फायर सीजन की जमीनी स्तर पर तैयारियां की जा रही है। इसी के मद्देनजर भूमि संरक्षण वन प्रभाग अंतर्गत रामगढ़ वन क्षेत्र के सूर्या गांव वन पंचायत में प्रथम वनाग्नि सुरक्षा गोष्ठी का आयोजन किया गया।

Advertisement

Advertisement

उल्लेखनीय है कि इस साल वनाग्नि की घटनाओं ने विकराल रूप धारण किया था। खास तौर पर नैनीताल व अल्मोड़ा जनपद में वन संपदा को भारी नुकसान पहुंचा था। इन्हीं कारणों को ध्यान में रखते हुए वन विभाग काफी सजगता से काम कर रहा है। जंगलों को भविष्य में आग से बचाने के अब पुख्ता इंतजाम किए जा रहे हैं। साथ ही आम जन को जागरुक करने का कार्य भी हो रहा है।

ग्रामीणों से सहयोग की अपील

उप प्रभागीय वनाधिकारी ममता चंद की अध्यक्षता में रामगढ़ वन क्षेत्र में हुई गोष्ठी में वनाग्नि सुरक्षा के उपायों पर चर्चा हुई। उन्होंने वनाग्नि के संबंध में विस्तार से जानकारी दी। साथ ही साथ ही स्टॉफ को विपरीत हालातों में विशेष तत्परता दिखाने हेतु कहा गया। ग्रामीणों से भी वनाग्नि के दौरान सहयोग देने की अपील की।

Advertisement

इस मौके पर वन क्षेत्राधिकारी नितीश तिवारी द्वारा वनाग्नि सुरक्षा हेतु विभिन्न तरीके सुझाते हुए ग्रामीणों से वनाग्नि सुरक्षा की अपील की। साथ ही सरपंच सूर्या गांव व स्टॉफ द्वारा भी वनों को बचाने की मुहिम में सहयोग करने का आह्वान यिका गया। गोष्ठी में उप प्रभागीय वनाधिकारी ममता चंद, वन क्षेत्राधिकारी रामगढ़ नितीश तिवारी, उप वन क्षेत्राधिकारी कुंदन सिंह, वन दरोगा मोनिका कोरंगा व रमेश चंद्र त्रिपाठी, वन रक्षक राजेंद्र सिंह रावत, नारायण सिंह, मनीष पांडे, शक्ति सिंह सूर्या, हिमांशु, चंदन सिंह, रणजीत सिंह, धन सिंह, दीपा सूर्या, पान सिंह आदि वन विभाग के अधिकारी, कार्मिक व ग्रामीण मौजूद रहे।

Advertisement

Related News