धौलछीना में रामलीला महोत्सव का शुभारंभ, विविध लीलाओं का मंचन
👉 मुख्य अतिथि थानाध्यक्ष सुशील कुमार ने किया उद्घाटन
धौलछीना/अल्मोड़ा। श्री रामलीला कमेटी धौलछीना के तत्वावधान में आयोजित रामलीला महोत्सव का गुरुवार से शुभारंभ हो गया है। पहले दिन नाती सूत्रधार प्रसंग से सीता जन्म तक की लीला का मंचन किया गया।
धौलछीना में रामलीला का उद्घाटन मुख्य अतिथि थानाध्यक्ष सुशील कुमार ने दीप प्रज्वलित कर किया। रामलीला के प्रथम दिवस में नटी सूत्रधार प्रसंग, नारद मोह कैलाशपुरी में रावण कुंभकरण विभीषण द्वारा कठोर तप कर भगवान शंकर को प्रसन्न करना, महादेव से मन इच्छित बर मांगना, राक्षसों के ऋषि मुनियों पर अत्याचार, अयोध्या में राम लक्ष्मण भरत शत्रुघ्न का जन्म, जनकपुरी में सीता जन्म तक की लीला का मंचन किया गया।
शिव का किरदार नाथीराम नौटियाल, पार्वती महक बोरा, रावण उमेश मनराल, विभीषण अशोक बनकोटी, कुंभकरण नंदन सिंह, दशरथ प्रकाश वर्मा, केकैई रंजना, सुमित्रा निकिता, कौशल्या डौली, जनक प्रशांत रावत, सुनैना गुंजन, नारद कुंदन मेहरा, रावण दूत सूरज, नट धीरेंद्र पाठक, नटी निकिता, वशिष्ठ चंद्रशेखर पांडे, तथा देव गानों का किरदार दिव्यांश, हितेश, केवल, देवेंद्र बोरा ने निभाया।