रामनगर : कार की टक्कर से बाइक सवार की मौत
03:14 PM Dec 24, 2024 IST
|
CNE DESK
Advertisement
रामनगर | पीरूमदारा चौकी क्षेत्र में सोमवार रात कार और बाइक की टक्कर हो गई। इस घटना में बाइक सवार की मौत हो गई। चौकी प्रभारी सुनील धनिक ने बताया कि एक कार रामनगर से काशीपुर की ओर जा रही थी। काशीपुर से महेंद्र सिंह पुत्र जीत सिंह निवासी पीरूमदारा अपनी बाइक से घर की ओर आ रहा था।
Advertisement
हल्दुआ के पास बाइक और कार में आमने सामने टक्कर हो गई। जिसमें बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हो गया। उसे रामनगर अस्पताल में भर्ती कराया गया। अस्पताल के डॉक्टरों ने बाइक सवार को मृत घोषित कर दिया। कोतवाल अरुण कुमार ने बताया पुलिस ने कार चालक को हिरासत में लेकर कार्रवाई शुरू कर दी है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।
Advertisement