For the best experience, open
https://m.creativenewsexpress.com
on your mobile browser.

रामनगर : कबाड़ की दुकान में लगी आग

01:08 PM Apr 11, 2024 IST | CNE DESK
रामनगर   कबाड़ की दुकान में लगी आग
सांकेतिक तस्वीर
Advertisement

रामनगर समाचार | रामनगर में गैस गोदाम खताड़ी के पास देर रात कबाड़ (टायर) के गोदाम में आग लग गई, सूचना पर FSSO उमेश चंद्र परगाई के नेतृत्व में फायर टीम मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया गया। आग में किसी प्रकार की जनहानि नहीं हुई। आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट बताया गया है। मौके पर स्थानीय पुलिस जनता व गोदाम के मालिक मौजूद थे। कबाड़ (टायर) की दुकान वसीम अहमद सन ऑफ मोहम्मद वैयाब की है।

फायर यूनिट टीम में लीडिंग फायरमैन सुशील कुमार दहिया, लीडिंग फायरमैन ओम प्रकाश, लीडिंग फायरमैन जवाहर सिंह, चालक प्रहलाद सिंह, चालक रमेश बंगारी, फायरमैन अरविंद कंबोज, फायरमैन अजय कुमार, फायरमैन विक्रांत सिंह, फायरमैन दिनेश कुमार, फायरमैन देवेंद्र कुमार द्वितीय, फायरमैन शैलेंद्र सिंह, फायरमैन पुष्कर रावत, फायरमैन रविंद्र कुमार फायरमैन राजेश कुमार मौजूद रहे।

Advertisement

Advertisement