For the best experience, open
https://m.creativenewsexpress.com
on your mobile browser.
Advertisement

रामनगर : पासपोर्ट वेरिफिकेशन के नाम पर रिश्वत, LIU के सब इंस्पेक्टर व हेड कांस्टेबल गिरफ्तार

04:18 PM Jul 20, 2024 IST | CNE DESK
रामनगर   पासपोर्ट वेरिफिकेशन के नाम पर रिश्वत  liu के सब इंस्पेक्टर व हेड कांस्टेबल गिरफ्तार
Advertisement

रामनगर/हल्द्वानी | विजिलेंस टीम ने रामनगर में एलआईयू के सब इंस्पेक्टर व हेड कांस्टेबल को 2 हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है, पासपोर्ट वेरिफिकेशन के नाम पर रिश्वत की मांग की गई थी।

दरअसल, शिकायतकर्ता ने 18 जुलाई को पासपोर्ट वेरिफिकेशन के नाम पर रिश्वत मांगने की शिकायत दर्ज कराई थी। उनका कहना था, मेरा पासपोर्ट बनना है जिसका सत्यापन अभिसूचना इकाई, रामनगर से होना था। सत्यापन कराने के एवज में उपनिरीक्षक सौरभ राठी द्वारा मुझसे 2,500/- रूपये रिश्वत की मांग की है। शिकायतकर्ता 19 जुलाई को पुनः उपनिरीक्षक से मिलने गया जहां उनसे 2000/- रूपये रिश्वत देने को कहा गया।

Advertisement

उक्त शिकायत पर पुलिस उपाधीक्षक अनिल सिंह मनराल ने शिकायतकर्ता के शिकायती प्रार्थना पत्र की जांच कराने पर तथ्य सही पाये जाने पर निरीक्षक ललिता पाण्डे के नेतृत्व में ट्रैप टीम का गठन किया। शिकायतकर्ता से रिश्वत लेने पर ट्रैप टीम द्वारा नियमानुसार कार्यवाही करते हुए आज 20 जुलाई को अभिसूचना इकाई, रामनगर जनपद नैनीताल में तैनात उपनिरीक्षक एलआईयू सौरभ राठी, निवासी म.नं.-04, छठी मंजिल आस्थान कॉलोनी, तेलीपुरा रोड, रामनगर एवं मुख्य आरक्षी एलआईयू गुरप्रीत सिंह पुत्र कश्मीर चन्द नि. ग्राम जोगीपुरा थाना बाजपुर हॉल निवासी टेढ़ा रोड रामनगर को शिकायतकर्ता से 2,000/- रूपये रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया। दोनों से पूछताछ जारी है और दोनों के घरों की तलाशी ली जा रही है।

उत्तराखंड : 21 और 22 जुलाई को इन जिलों में मौसम का रेड अलर्ट

Advertisement


Advertisement
×