For the best experience, open
https://m.creativenewsexpress.com
on your mobile browser.

रामनगर : तेज रफ्तार बोलेरो ने स्कूटी को मारी टक्कर, युवक की मौत, एक गंभीर

09:31 PM Aug 10, 2024 IST | CNE DESK
रामनगर   तेज रफ्तार बोलेरो ने स्कूटी को मारी टक्कर  युवक की मौत  एक गंभीर
तेज रफ्तार बोलेरो ने स्कूटी को मारी टक्कर, युवक की मौत, एक गंभीर
Advertisement

रामनगर। शनिवार की दोपहर रामनगर और हल्द्वानी मार्ग के छोई के समीप एक बोलेरो वाहन और स्कूटी की हुई जबरदस्त भिड़ंत में स्कूटी सवार एक युवक की दर्दनाक मौत हो गई। बताया जा रहा है की घटना में शामिल बोलेरो वाहन एक पुलिस अधिकारी का है। वहीं मौके पर मौजूद लोगों का कहना है कि बोलेरो वाहन की रफ्तार इतनी तेज थी कि उसके एयरबैग तक खुल गए।

Advertisement

जानकारी के अनुसार रामनगर के मोहल्ला इंदिरा कॉलोनी निवासी 19 वर्षीय अर्पित पवार मोहल्ला खताड़ी निवासी वसीम के साथ बैलपडाब से वापस स्कूटी से रामनगर की ओर आ रहे थे। इसी बीच छोई के समीप एक बोलेरो वाहन से स्कूटी की भिड़ंत हो गई जिसमें दोनों स्कूटी सवार गंभीर रूप से घायल हो गए। उन्हें रामनगर के सरकारी अस्पताल उपचार के लिए लाया गया। जहां चिकित्सकों ने अर्पित पवार को मृत घोषित कर दिया जबकि गंभीर रूप से घायल वसीम को प्राथमिक उपचार के बाद हायर सेंटर रेफर कर दिया।

बताया जाता है कि वसीम मृतक अर्पित के यहां मकान में टाइल्स लगाने का काम कर रहा था तथा आज यह दोनों टाइल्स लेने के लिए बैलपड़ाव गए थे। वहीं मृतक के परिजनों ने आरोप लगाया कि बोलेरो वाहन में जो पुलिस कर्मी तैनात थे वह शराब के नशे में थे। आरोप लगाया कि स्थानीय पुलिस द्वारा इन पुलिस कर्मियों का मेडिकल भी नहीं कराया गया, जिसको लेकर परिजनों ने अस्पताल पहुंची। पुलिस के सामने जमकर हंगामा करते हुए बोलेरो वाहन में सवार पुलिस कर्मियों का मेडिकल कराने के साथ ही कार्रवाई करने की मांग की है।

Advertisement


×