रामनगर : तेज रफ्तार बोलेरो ने स्कूटी को मारी टक्कर, युवक की मौत, एक गंभीर
रामनगर। शनिवार की दोपहर रामनगर और हल्द्वानी मार्ग के छोई के समीप एक बोलेरो वाहन और स्कूटी की हुई जबरदस्त भिड़ंत में स्कूटी सवार एक युवक की दर्दनाक मौत हो गई। बताया जा रहा है की घटना में शामिल बोलेरो वाहन एक पुलिस अधिकारी का है। वहीं मौके पर मौजूद लोगों का कहना है कि बोलेरो वाहन की रफ्तार इतनी तेज थी कि उसके एयरबैग तक खुल गए।
जानकारी के अनुसार रामनगर के मोहल्ला इंदिरा कॉलोनी निवासी 19 वर्षीय अर्पित पवार मोहल्ला खताड़ी निवासी वसीम के साथ बैलपडाब से वापस स्कूटी से रामनगर की ओर आ रहे थे। इसी बीच छोई के समीप एक बोलेरो वाहन से स्कूटी की भिड़ंत हो गई जिसमें दोनों स्कूटी सवार गंभीर रूप से घायल हो गए। उन्हें रामनगर के सरकारी अस्पताल उपचार के लिए लाया गया। जहां चिकित्सकों ने अर्पित पवार को मृत घोषित कर दिया जबकि गंभीर रूप से घायल वसीम को प्राथमिक उपचार के बाद हायर सेंटर रेफर कर दिया।
बताया जाता है कि वसीम मृतक अर्पित के यहां मकान में टाइल्स लगाने का काम कर रहा था तथा आज यह दोनों टाइल्स लेने के लिए बैलपड़ाव गए थे। वहीं मृतक के परिजनों ने आरोप लगाया कि बोलेरो वाहन में जो पुलिस कर्मी तैनात थे वह शराब के नशे में थे। आरोप लगाया कि स्थानीय पुलिस द्वारा इन पुलिस कर्मियों का मेडिकल भी नहीं कराया गया, जिसको लेकर परिजनों ने अस्पताल पहुंची। पुलिस के सामने जमकर हंगामा करते हुए बोलेरो वाहन में सवार पुलिस कर्मियों का मेडिकल कराने के साथ ही कार्रवाई करने की मांग की है।