EducationHealthCovid-19Job Alert
Uttarakhand | Tehri GarhwalRudraprayagPithoragarhPauri GarhwalHaridwarChampawatChamoliUdham Singh NagarUttarkashi
AccidentCrimeUttar PradeshHome

रामनगर : दशहरा पर्व को लेकर जारी हुआ यातायात डायवर्जन प्लान

04:39 PM Oct 11, 2024 IST | CNE DESK
सांकेतिक तस्वीर
Advertisement

रामनगर | दशहरा पर्व के दौरान 12 अक्टूबर को दोपहर 1 बजे से रात 9 बजे तक यातायात डायवर्जन प्लान लागू रहेगा।

● गर्जिया की तरफ से आने वाले समस्त वाहन डिग्री कॉलेज के सामने से कोसी बैराज होते हुए हल्द्वानी तथा कोसी बैराज से भवानीगंज होते हुए काशीपुर को जायेगें।

Advertisement

● काशीपुर की तरफ से आने वाले जिन वाहनों को गर्जिया (रानीखेत को) को जाना है, वह वाहन शिवलालपुर चुंगी से चोरपानी तिराहा से सीओ कार्यालय के सामने से कोटद्वार रोड होते हुए लखनपुर चुंगी से गर्जिया की ओर जायेंगे।

● हल्द्वानी की तरफ से आने वाले जिन वाहनों को गर्जिया की तरफ जाना है वह कोसी बैराज लखनपुर चुंगी होते हुए गर्जिया को जायेंगें।
● लखनपुर चुंगी से नगरपालिका तिराहा तक दिनांक 12.10.24 को दोपहर 3 बजे से रात्रि 21:00 बजे तक उक्त मार्ग समस्त प्रकार के चार पहिया वाहनों के लिए प्रतिबन्धित रहेगा।
● फायर स्टेशन तिराहे से एमपीआईसी मैदान के बाहर चारों तरफ की रोड पर सभी प्रकार के वाहनों (चार पहिया व दोपहिया) का आवागमन पूर्णतः प्रतिबन्धित रहेगा।

Advertisement

उक्त कार्यक्रम के दौराने पार्किंग व्यवस्था निम्न प्रकार रहेगी –
1- पुरानी तहसील पार्किंग
2- हल्द्वानी बस अड्डा पार्किंग
3- रोडवेज बस स्टेशन से एमपीआईसी तिराहे तक मुख्य मार्ग के बगल में स्थित मार्ग पर कार्यक्रम में आने वाले दो पहिया वाहनों की पार्किंग की व्यवस्था रहेगी।

नोट- यदि एम पी आई सी मैदान के बाहर चारों तरफ की रोड पर किसी व्यक्ति के वाहन पार्क हों आज सांय तक उक्त वाहनों हटाकर अन्यत्र पार्क करना सुनिश्चित करें। उक्त अवधि के बाद सभी वाहनो के विरुद्ध आवश्यक कार्यवाही अमल में लायी जायेगी।

Advertisement

हल्द्वानी : वीकेंड से लेकर दशहरा तक बदला रहेगा ट्रैफिक प्लान

Related News