EducationHealthCovid-19Job Alert
Uttarakhand | Tehri GarhwalRudraprayagPithoragarhPauri GarhwalHaridwarChampawatChamoliUdham Singh NagarUttarkashi
AccidentCrimeUttar PradeshHome

रानीखेत : युवती से दुष्कर्म का आरोपी गिरफ्तार

04:07 PM Dec 24, 2024 IST | CNE DESK
Advertisement

रानीखेत | दुष्कर्म के आरोपी को कोतवाली रानीखेत टीम ने 24 घंटे के अंदर गिरफ्तार किया है, पुलिस को दी तहरीर में पीड़िता ने बताया कि 22 दिसंबर की रात जब वह घर में अकेली थी तो किसी अज्ञात व्यक्ति ने उसके साथ दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया। पुलिस ने 64 BNS बनाम अज्ञात में मामला दर्ज किया। साथ ही युवक की तलाश शुरू कर दी।

Advertisement

पुलिस ने गहन जांच करते हुए संदिग्ध व्यक्तियों से पूछताछ करने व आवश्यक जानकारी जुटाने के पश्चात् मामले में संलिप्त अभियुक्त प्रशान्त मेहता (28) पुत्र खुशाल सिंह मेहता निवासी ग्राम सूपी, मुक्तेश्वर का नाम सामने आया। जिसे 23 दिसंबर की रात रानीखेत क्षेत्र से गिरफ्तार किया। उसने अपना जुर्म स्वीकार किया है।

Advertisement

पुलिस टीम में अशोक कुमार धनकड़-प्रभारी निरीक्षक कोतवाली रानीखेत, वरि.उ. नि. कमाल हसन-कोतवाली रानीखेत, सुशील कुमार-थानाध्यक्ष भतरौजखान, दिनेश नाथ महन्त-थानाध्यक्ष देघाट, हे.कानि. महेन्द्र कुमार-थाना देघाट, हे.कानि. नारायण-थाना भतरौजखान, कानि. इरशाद उल्ला-एसओजी अल्मोड़ा, कानि. राकेश भट्ट-एसओजी अल्मोड़ा, कानि. नीरज बिष्ट-थाना देघाट, कानि. अशोक-कोतवाली रानीखेत, हो.गा. भूपेन्द्र सिंह-कोतवाली रानीखेत शामिल रहे। एसएसपी अल्मोड़ा ने पुलिस टीम को 5 हजार रुपये नगद इनाम से पुरस्कृत किया है।

 

Advertisement

 

Advertisement

Related News