रानीखेत: ब्रिगेडियर संजय यादव ने संभाला केआरसी कमांडेंट का चार्ज
सीएनई रिपोर्टर, रानीखेत।
रानीखेत के कुमाऊं रेजीमेंट सेंटर के कमांडेंट (KRC Ranikhet Commandant) के पद पर ब्रिगेडियर संजय यादव, विशिष्ट सेवा मेडल ने कार्य भार संभाल लिया है। उनकी इस पद पर इनकी नियुक्ति करीब साढ़े चार माह पूर्व हो गई थी। हालांकि किसी कारण से ब्रिगेडियर यादव इस बीच जयपुर से कार्य मुक्त नहीं हो पा रहे थे।
जानिए इनके बारे में
ब्रिगेडियर संजय यादव (Brig. Sanjay Yadav) श्रीमती सावित्री यादव और राव कृष्ण सिंह यादव के पुत्र हैं। इनका जन्म हरियाणा के रिवाड़ी के गांव मनेठी में हुआ था। आठवीं कक्षा तक इन्होंने यहीं शिक्षा ली, जबकि उच्च शिक्षा दिल्ली से हुई।
ब्रिगेडियर यादव ने राष्ट्रीय स्तर तक बास्केटबॉल खेला है। इनका एनसीसी में बेहतर प्रदर्शन रहा है। इन्होंने गणतंत्र दिवस शिविर में दिल्ली निदेशालय का प्रतिनिधित्व किया था। 1993 में युवा विनिमय कार्यक्रम का सिंगापुर में भारत का प्रतिनिधित्व किया। ये 1995 में 9 कुमाऊं रेजीमेंट में शामिल हुए। इसके बाद इनके द्वारा 15 कुमाऊं रेजीमेंट की कमान संभाली ।
इन्हें आतंकवादियो से निपटने का अनुभव रहा है। 2006 में कांगो लोकतांत्रिक गणराज्य में संयुक्त राष्ट्र बल का नेतृत्व किया। 2011 में राष्ट्रपति द्वारा विशिष्ट सेवा पदक एवं 2012 में वायु सेना प्रमुख द्वारा सम्मानित भी किया गया।
पहले भी रह चुके हैं रानीखेत
अब Brig. Sanjay Yadav द्वारा केआरसी कमांडेंट के साथ ही स्टेशन कमांडर सहित कैंट बोर्ड रानीखेत के प्रेजिडेंट का पदभार ग्रहण किया गया है। ब्रिगेडियर संजय यादव का कहना है कि रानीखेत कैंट क्षेत्र के नागरिकों की समस्याओं का समाधान होगा। वह नियमानुसार पूर्णतः प्रयासरत रहेंगे। ज्ञात रहे कि वह पूर्व में 29 अगस्त 2021 से 5 मार्च 2022 तक रानीखेत में ही केआरसी के डिप्टी कमांडेंट रह चुके हैं।