For the best experience, open
https://m.creativenewsexpress.com
on your mobile browser.
Advertisement

रानीखेत : विधायक डॉ. प्रमोद नैनवाल ने किया इको पार्क का उद्घाटन

05:25 PM Oct 02, 2024 IST | Deepak Manral
रानीखेत   विधायक डॉ  प्रमोद नैनवाल ने किया इको पार्क का उद्घाटन
रानीखेत : विधायक डॉ. प्रमोद नैनवाल ने किया इको पार्क का उद्घाटन
Advertisement

📌 पर्यटकों व स्थानीय नागरिकों का बनेगा आकर्षण का केंद्र

सीएनई रिपोर्टर, रानीखेत। यहां महात्मा गांधी व लाल बहादुर शास्त्री जयंती हर्षोल्लास के साथ मनाई गई। इस मौके पर देश के महान नायकों को याद किया किया। क्षेत्र के विधायक डॉ. प्रमोद नैनवाल ने चिलियानौला में इको पार्क Eco Park का रिबन काटकर शुभारंभ किया।

ज्ञात रहे कि विधानसभा रानीखेत अंतर्गत नगर पालिका परिषद चिलियानौला में 10 लाख 65 हजार की धनराशि से निर्मित इको पार्क का बजट प्रस्ताव अधिशासी अधिकारी नगर पालिका परिषद रानीखेत, चिलियानौला द्वारा रखा गया था। वहीं, इको पार्क के लिए उक्त भूमि के निर्माण कार्य प्रभागीय वन अधिकारी अल्मोड़ा दीपक सिंह द्वारा करवाया गया था। जिसके लिए क्षेत्र के विधायक डॉ. प्रमोद नैनवाल ने नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी तथा वन प्रभाग अधिकारियों को धन्यवाद व शुभकामनाएं दी।

Advertisement

उल्लेखनीय है कि सैलानियों के लिए ऊंचे पहाड़ एवं हिमालय का नजारा देखने के लिए दूरबीन भी लगाया गया है, जो इको पार्क का विशेष आकर्षण है। इस मौके पर रानीखेत के संयुक्त मजिस्ट्रेट राहुल आनंद भी मौजूद रहे।कार्यक्रम में पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष मदन कुआर्बी, नवल पांडे, अरुण रावत, प्रधान राम सिंह, प्रधान मनजीत भगत, महेंद्र सिंह रावत, गणेश राम आदि मौजूद रहे।

Advertisement


Advertisement
×