Ranikhet : सड़क से नीचे भवन में जा घुसी टाटा सूमो
02:34 PM Sep 21, 2024 IST | Deepak Manral
Advertisement
गाड़ी का गियर स्लिम होने से हुई दुर्घटना
सीएनई रिपोर्टर, रानीखेत। यहां पार्किंग में खड़ी एक टाटा सूमो अचानक असंतुलित होकर सड़क से नीचे एक भवन में जा घुसी। संयोग से वाहन का पिछला हिस्सा भवन की छत पर ही अटक गया, जिससे बड़ा हादसा टल गया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार शनिवार को चौबटिया स्टैंड के पास पार्किंग में खड़ी टाटा सूमो संख्या यूके 01 टीए 1118 एकाएक पीछे को बाजार की बिल्डिंग पर जा गिरी। बताया जा रहा है कि दोपहर को वाहन स्वामी प्रमोद टैक्सी वाहन में अपने नंबर की इंतजारी पर बैठे थे।
उन्होंने बताया की सूमो वाहन गियर पर था, लेकिन अचानक स्लिप हो गया। इससे पहले की वे वाहन को काबू करते वह भवन में जा गिरा। वाहन के भवन की छत के साथ अटक जाने के चलते वाहन स्वामी की जान बच गयी और एक बड़ा हादसा होने से टल गया। सूचना मिलने पर पुलिस टीम पहुंची और क्रेन लगाकर वाहन को वहां से निकाला गया।