EducationHealthCovid-19Job Alert
Uttarakhand | Tehri GarhwalRudraprayagPithoragarhPauri GarhwalHaridwarChampawatChamoliUdham Singh NagarUttarkashi
AccidentCrimeUttar PradeshHome

अल्मोड़ा : रैश ड्राइविंग 02 बाइक, अवैध खनन पर डंपर सीज

03:29 PM Jan 27, 2024 IST | CNE DESK
रैश ड्राइविंग 02 बाइक, अवैध खनन पर डंपर सीज
Advertisement

सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा। जनपद में यातायात व्यवस्था का उल्लंघन करने और अवैध खनन के खिलाफ पुलिस लगातार कार्रवाई कर रही है। इसी क्रम में देघाट में जहां दो बाइकों को रैश ड्राइविंग तथा चौखुटिया में एक ट्रक को अवैध खनन पर सीज कर दिया गया है।

पुलिस कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार एसएसपी देवेंद्र पींचा ने समस्त थाना व चौकी प्रभारियों को सड़क दुर्घटनाओं को रोकने व यातायात नियमों का अनुपालन करने के सख्त निर्देश जारी किए हैं। जिसके तहत गत दिवस थानाध्यक्ष देघाट राहुल राठी के नेतृत्व में कार्रवाई की गई।

Advertisement

एसआई जीवन सिंह सामंत द्वारा पुलिस टीम के साथ थाना क्षेत्र वल्मरा में चेकिंग के दौरान वाहन संख्या- UK18 R 7372 व UP21 BV 4680 स्प्लेंडर मोटरसाइकिल के चालकों द्वारा रैश ड्राइविंग करने व बिना ड्राइविंग लाइसेंस के आदेशों की अवज्ञा करने पर मोटर साईकिल चालकों के विरुद्ध कोर्ट चालान की कार्यवाही कर दोनों मोटरसाईकिलों को सीज किया गया।

चौखुटिया पुलिस ने अवैध खनन पर डंपर किया सीज

थानाध्यक्ष चौखुटिया जसविंदर सिंह के नेतृत्व में अपर एसआई अनवर अहमद द्वारा पुलिस टीम के साथ चौकी खीड़ा क्षेत्र में तड़ागताल के पास रात्रि में चेकिंग के दौरान एक वाहन डंपर को रोककर चेक किया गया। चालक नंदकिशोर निवासी चौखुटिया बिना वाहन प्रपत्रों के वाहन चला रहा था। वाहन में अवैध खनन सामग्री पत्थर भरा हुआ था। वाहन में लदे पत्थरों के संबंध में चालक कोई वैध कागजात प्रस्तुत नहीं कर पाया। जिस पर वाहन को एमवी एक्ट के तहत सीज किया गया।

Advertisement

Related News