अल्मोड़ा: खाद्यान्न योजना से वंचित श्रमिकों को जारी होंगे राशन कार्ड
✍️ श्रम विभाग में पंजीकृत श्रमिकों को प्रस्तुत करने होंगे दस्तावेज
सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा: श्रम विभाग में पंजीकृत उन श्रमिकों को राशन कार्ड जारी होंगे, जो अब तक राशन कार्ड से वंचित हैं, बशर्ते उनका पूरे भारत में कहीं भी राशन कार्ड न बना हो। इसके लिए उन्हें कुछ दस्तावेज प्रस्तुत करने होंगे।
जिला पूर्ति अधिकारी मुकेश कुमार ने बताया कि जनपद अल्मोड़ा के श्रम विभाग में पंजीकृत ऐसे श्रमिक, जिनके राशनकार्ड नहीं बने हैं और सम्पूर्ण भारत में कहीं भी उनके नाम राशनकार्ड में दर्ज नहीं है, तो वे राशन कार्ड बनाने के लिए तत्काल अपने नजदीकी पूर्ति निरीक्षक एवं क्षेत्रीय खाद्य अधिकारी, खण्ड विकास अधिकारी या जिला पूर्ति अधिकारी कार्यालय में राशन कार्ड बनाने के लिए सम्पर्क कर सकते हैं। राशनकार्ड बनाने के लिए संबंधित श्रमिकों को आवश्यक दस्तावेज प्रस्तुत करने होगें। इन दस्तावेजों में समस्त पारिवारिक सदस्यों के आधार कार्ड की छायाप्रति, मुखिया की पासपार्ट साइज फोटो, मुखिया का बैंक खाता नंबर, मुखिया का बैंक खाता नंबर, मोबाईल नंबर, श्रम कार्ड की छाया प्रति शामिल है।