EducationHealthCovid-19Job Alert
Uttarakhand | Tehri GarhwalRudraprayagPithoragarhPauri GarhwalHaridwarChampawatChamoliUdham Singh NagarUttarkashi
AccidentCrimeUttar PradeshHome

Uttarakhand UKSSSC Job : सहायक कृषि अधिकारी के 34 पदों पर भर्ती

06:10 PM Oct 03, 2023 IST | CNE DESK
Uttarakhand UKSSSC Job
Advertisement

Uttarakhand UKSSSC Job | बेरोजगार युवाओं के लिए खुशखबरी है, उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग ने समूह ‘ग’ के अंतर्गत कृषि विभाग में सहायक कृषि अधिकारी वर्ग-1 विकास शाखा, अराजपत्रित के 34 पदों पर सीधी भर्ती निकाली है।

इन पदों के लिए अभ्यर्थियों की उम्र सीमा 21 साल से 42 साल तक रखी गई है। वहीं ऑनलाइन आवेदन 5 अक्टूबर से शुरू होंगे जबकि आवेदन की अंतिम तिथि 5 नवम्बर 2023 है। उम्मीदवार आयोग की वेबसाइट sssc.uk.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते है।

Advertisement

इन पदों के लिए आपको भारत में विधि द्वारा स्थापित किसी विश्वविद्यालय या संस्था से कृषि स्नातक उपाधि होनी चाहिए।

आवेदन शुल्क

कृषि विभाग में सहायक कृषि अधिकारी वर्ग-1 के 34 पदों के लिए अनारक्षित (Unreserved)/अन्य पिछड़ा वर्ग (OBC) के लिए 300 रूपए, अनुसूचित जाति (SC)/ अनुसूचित जनजाति (ST)/आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग (EWS) और दिव्यांग अभ्यर्थी के लिए 150 रूपए शुल्क लगेगा। UKSSSC Job

Advertisement

कृषि विभाग में सहायक कृषि अधिकारी वर्ग-1 विकास शाखा, अराजपत्रित34 पद
विज्ञापन प्रकाशन की तिथि03.10.2023
ऑनलाइन आवेदन की प्रारम्भ तिथि05.10.2023
ऑनलाइन आवेदन की अन्तिम तिथि05.11.2023
यहां विज्ञापन देखें UKSSSC JobClick Now
आयोग की वेबसाइटsssc.uk.gov.in

UKPSC Update : संशोधित कैलेंडर जारी, नई भर्तियां कीं शामिल

Advertisement

Related News