Aganwadi Bharti 2024 : 12वीं पास महिलाओं के लिए आंगनबाड़ी में भर्ती
UP Aganwadi Bharti 2024 | यूपी में ग्रामीण महिलाओं के लिए आंगनबाड़ी कार्यकर्ता की भर्ती निकली है। जारी नोटिफिकेशन के अनुसार, प्रदेश में इस साल 23 हजार 753 खाली पदों पर भर्तियां की जाएंगी। भर्ती के लिए जिले के अनुसार आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो गई है। फिलहाल कुछ ही जिलों में आवेदन प्रक्रिया शुरू हुई है। जिले के अनुसार आवेदन की लास्ट डेट भी अलग-अलग है। ऑफिशियल वेबसाइट upanganwadibharti.in पर जाकर अपने जिले की भर्ती से संबंधित डिटेल चेक कर सकते हैं। सिलेक्शन मेरिट के आधार पर होगा।
आवेदन के लिए महिलाओं को इंटरमीडिएट पास होना जरूरी है। इसके अलावा उनका निवास उस जिले में ही हो, जिस जिले के लिए आवेदन कर रही हैं। न्यूनतम उम्र 18 साल होनी चाहिए। इसके अलावा अधिकतम 35 साल की उम्र तय है। आरक्षित वर्ग की महिलाओं को अधिकतम उम्र में छूट दी जाएगी। इसमें आवेदन करने के लिए कैंडिडेट्स को कोई फीस देने की जरूरत नहीं है। यानी रजिस्ट्रेशन फ्री है।
किस जिले में कितने पदों पर होगी भर्ती?
आगरा में 482, अलीगढ़ में 499, अमेठी में 469, अम्बेडकरनगर में 350, अमरोहा में 142, अयोध्या में 218, औरैया में 321, आजमगढ़ में 461, बागपत में 199, बहराइच में 632, बलिया में 77, बलरामपुर में 388, बांदा में 210, बाराबंकी में 420, बरेली में 329, बस्ती में 268, भदोही में 155, बिजनौर में 507, बदायूं में 538, बुलंदशहर में 457, चंदौली में 242, चित्रकूट में 230, देवरिया में 294, एटा में 169 भर्ती होनी है।
इटावा में 11, फर्रुखाबाद में 166, फतेहपुर में 426, फिरोजाबाद में 368, गौतमबुद्ध नगर में 133, गाजियाबाद में 212, गाजीपुर में 398, गोंडा में 279, गोरखपुर में 549, हमीरपुर में 165, हापुड़ में 140, हरदोई में 590, हाथरस में 189, जालौन में 317, जौनपुर में 330, झांसी में 311, कन्नौज में 164, कानपुर देहात में 256, कानपुर नगर में 367, कासगंज में 323, कौशांबी में 211, लखीमपुर खीरी में 487, कुशीनगर में 285, ललितपुर में 167 पदों पर भर्ती होनी है।
लखनऊ में 566, महराजगंज में 318, महोबा में 163, मथुरा में 334, मऊ में 208, मेरठ में 298, मिर्जापुर में 312, मुरादाबाद में 104, मुजफ्फरनगर में 295, पीलीभीत में 210, प्रतापगढ़ में 443, प्रयागराज में 516, रायबरेली में 378, रामपुर में 377, सहारनपुर में 428, संभल में 390, संतकबीर नगर में 255, शाहजहांपुर में 367, शामली में 118, श्रावस्ती में 294, सिद्धार्थनगर में 365, सीतापुर में 220, सोनभद्र में 593, सुल्तानपुर में 415, उन्नाव में 601, वाराणसी में 332 पदों पर भर्ती होनी है।
आवेदन कैसे करें?
ऑफिशियल वेबसाइट upanganwadibharti.in पर जाएं। होम पेज पर Register के ऑप्शन पर क्लिक करें। इसके बाद 'Register/पंजीकरण करें' पर क्लिक करके अपना रजिस्ट्रेशन कर लें। रजिस्ट्रेशन नंबर से लॉगिन करने के बाद एप्लिकेशन फॉर्म भरें। सभी जानकारी को भरने के बाद मांगे गए डाक्यूमेंट्स की स्कैन कॉपी को अपलोड करें। इसके बाद भरी गई डिटेल को सावधानी से पढ़ लें और सब्मिट पर क्लिक कर दें। इसका प्रिंट रख सकते हैं या सुरक्षित सेव कर लें।