EducationHealthCovid-19Job Alert
Uttarakhand | Tehri GarhwalRudraprayagPithoragarhPauri GarhwalHaridwarChampawatChamoliUdham Singh NagarUttarkashi
AccidentCrimeUttar PradeshHome

सामाजिक सेवा ही नहीं, आजीविका के क्षेत्र में भी रेडक्रास के कदम: डा. शर्मा

07:38 PM Sep 20, 2024 IST | CNE DESK
Advertisement

✍️ बागेश्वर से सिलाई प्रशिक्षण का शुभारंभ, उत्तराखंड रेडक्रास के महासचिव ने किया उद्घाटन

सीएनई रिपोर्टर, बागेश्वर: उत्तराखंड रेडक्रॉस महासचिव डॉ. हरीश शर्मा ने कहा कि सामाजिक सेवा के साथ साथ आजीविका के क्षेत्र में भी रेडक्रॉस राज्य में कार्य कर रहा है। जिसकी शुरुवात सिलाई प्रशिक्षण के माध्यम से बागेश्वर जिले से शुरू की जा रही है। उन्होंने प्रशिक्षण का रिबन काट कर प्रशिक्षण शिविर का शुभारंभ किया।

Advertisement

जिला रेडक्रॉस सोसायटी बागेश्वर द्वारा रेडक्रॉस भवन में जन शिक्षण ससंस्थान के सहयोग से 90 दिवसीय सिलाई प्रशिक्षण का शुक्रवार को शुभारंभ हो गया। प्रशिक्षण के पहले चरण में 50 महिलाओं को प्रशिक्षण दिया जा रहा है। इस अवसर पर जनशिक्षण के निदेशक डॉ जितेंद्र तिवारी ने प्रशिक्षण के उद्देश्यों एवं लाभ की जानकारी देते हुए प्रतिभागियो से बेहतर लाभ उठाने की अपील की है। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए कहा रेडक्रॉस मानवता की सेवा के साथ साथ सामाजिक गतिविधियों में भी योगदान दे रही है। सोसायटी के वाइस चेयरमैन इंद्र सिंह फर्स्वाण ने कहा कि बागेश्वर रेडक्रॉस समिति के सदस्यों के बेहतर कार्यो की बदौलत आज राज्य में विभिन्न कार्यक्रमो में पहले स्थान पर है। कार्यक्रम का संचालन जिला सचिव आलोक पांडेय ने किया। इस दौरान प्रदेश प्रतिनिधि दीपक पाठक, मुंशी चौम्याल, उमेश जोशी, आलोक पांडेय, डीएल वर्मा, शंकर लाल, देव सिंह कार्की, कन्हैया वर्मा, वेद प्रकाश पांडेय, जगदीश उपाध्याय, आर पी काण्डपाल, नरेंद्र खेतवाल, मोइउद्दीन तिवारी, जया भाकुनी समेत प्रशिक्षणार्थी मौजूद थे।

Advertisement

Related News