For the best experience, open
https://m.creativenewsexpress.com
on your mobile browser.

अल्मोड़ा: रेडक्रास सोसायटी पहुंची स्यूनराकोट, जगाई स्वच्छता की अलख

10:09 PM Nov 29, 2023 IST | CNE DESK
अल्मोड़ा  रेडक्रास सोसायटी पहुंची स्यूनराकोट  जगाई स्वच्छता की अलख
Advertisement

👉 महिलाओं को स्वच्छता किट, तो निर्धनों को बांटे तिरपाल व बर्तन सेट

Advertisement

सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा: हिंदी भाषा के लिए साहित्य के नोबल 'ज्ञानपीठ पुरस्कार' से सम्मानित उत्तराखंड के एकमात्र छायावादी कवि सुमित्रानंदन पंत के पैतृक गांव स्यूनराकोट में रेडक्रास सोसायटी अल्मोड़ा की टीम पहुंची। जहां इस टीम ने महिलाओं में स्वच्छता की अलख जगाई और उन्हें स्वच्छता किट्स वितरित किए।

Advertisement

इस स्वच्छता जागरूकता कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि हवालबाग ब्लाक की प्रमुख बबीता भाकुनी मौजूद रहीं। इस मौके पर उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि पहाड़ के गांवों में महिलाएं सुबह से उठने के बाद से कड़ी मेहनत पर जुट जाती हैं और रात तक गोबर उठाने से लेकर खेती कार्य व घर के सभी अन्य कार्य करती हैं। इस व्यस्तता में उन्हें अपनी व्यक्तिगत स्वच्छता का ध्यान ही नहीं रहता और न ही इसके लिए समय मिल पाता है, लेकिन उन्हें हर हाल में समय निकाल पर अपनी स्वच्छता पर भी ध्यान देना चाहिए, ताकि वे स्वस्थ रह सकें।

गत मंगलवार को स्यूनराकोट गांव में आयोजित इस कार्यक्रम में रेडक्रास सोसायटी अल्मोड़ा के अध्यक्ष मनोज सनवाल ने कहा कि रेडक्रास सोसायटी जनमानस की स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं के निदान करवाने व हर संभव सहयोग करने के लिए प्रयासरत रहती है। उन्होंने कहा कि सोसायटी कंधे से कंधा​ मिलाकर साथ खड़ी है। ऐसे में कोई भी स्वास्थ्य समस्या होने पर सोसायटी के पदाधिकारियों से संपर्क किया जा सकता है।

Advertisement

हवालबाग के पूर्व प्रमुख रमेश भाकुनी ने कहा कि महिलाओं को प्रकृति प्रदत्त गुण मासिक धर्म के दौरान स्वच्छता को लेकर शर्माना नहीं चाहिए बल्कि इस ओर खासी जानकारी रखते हुए स्वच्छता पर विशेष ध्यान देना चाहिए। रेडक्रास के उपाध्यक्ष गिरीश मल्होत्रा ने मौजूद लोगों को सोसायटी के उद्देश्यों से रूबरू कराया और रक्तदान के लिए ​भी प्रेरित किया। अंत में रेडक्रास की तरफ से स्यूनराकोट ग्रामसभा की 50 महिलाओं को स्वच्छता किट बांटे जबकि कुछ निर्धन परिवारों को तिरपाल व बर्तन सेट वितरित किए। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रधान गीता देवी व संचालन राकेश पंत ने किया। इस मौके पर ललित पंत, पम्मी पंत, राजेंद्र स्यूनरी, शमशेर आर्यन, राजन राम, अर्जुन राम, महेंद्र राम, नीमा देवी, रेवती देवी, पुष्पा देवी, प्रियंका आर्या, कोमल आर्य आदि कई लोग शामिल रहे।

Advertisement
Advertisement